बाबूपुर से लेकर शंकरपुर तक Damp बनाने के संदर्भ में भागलपुर Sabour ब्लॉक में धरना || Aman Minati
Автор: AmanMinati
Загружено: 2024-12-09
Просмотров: 31
बाबूपुर से लेकर शंकरपुर तक Damp बनाने के संदर्भ में भागलपुर Sabour ब्लॉक में धरना || Aman_Kumar_Minati
बाबूपुर से लेकर शंकरपुर तक Damp बनाने के संदर्भ में भागलपुर मैं Sabour प्रखंड ब्लॉक के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ता विनय कुमार मिश्रा अमन कुमार मिनाती शिवम कुमार ताती अभिनंदन कुमार दास विपिन बिहारी यादव एवं सुजीत झा तथा कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता एवं ममलखा गांव गोपालपुर बाबूपुर सर्दो विक्की चंदेरी की महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं ब्लॉक के बाहर धरना प्रदर्शन किया जिसमें से डेढ़ सौ से भी ज्यादा लोग पहुंचे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता 3 वर्ष से इस मांग को उठा रहे हैं मगर इस खबर को नेशनल मीडिया या राज्य की मीडिया नहीं उठा रही है जिसके कारण बाढ़ का पानी इन सभी बस्तियां तक पहुंच जाता है तथा नेपाल से आने वाली पानी भी बिहार में तबाही मचाती है इसी के संदर्भ में बाबूपुर से लेकर शंकरपुर तक दम बनाने की मांग चल रही है तथा कहीं महिलाओं को बाढ़ से हुए नुकसान के कारण उसे मुआवजा भी नहीं मिला है इसी के कारण महिलाओं में आक्रोश की भावना उत्पन्न है इस आक्रोश की भावना को यदि सरकार शांत नहीं करती है तो या आंदोलन का रूप लेगी और फिर हिंसा का भी ले सकती है इसलिए सरकार से निवेदन है इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो तथा भागलपुर सबौर प्रखंड के मुखिया गोपालपुर के मुखिया bhitti के मुखिया चंदेरी के मुखिया एवं कहीं गांव के मुखिया भी शामिल हुए.
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: