सीता हरण //रावण जटायु युद्ध// ram leela club bhalra
Автор: i love bhaderwah
Загружено: 2024-10-22
Просмотров: 122
रामायण के मुताबिक, रावण और जटायु के बीच युद्ध तब हुआ था, जब रावण ने लक्ष्मी के अवतार सीता का अपहरण कर लिया था. सीता को बचाने के लिए जटायु ने रावण से युद्ध किया था. इस युद्ध में रावण ने जटायु को हरा दिया और उसके पंख काट दिए थे. जटायु धरती पर गिरकर अपने प्राण त्याग दिए.
इस युद्ध से जुड़ी कुछ और बातें:
जटायु एक गिद्धराज थे. पौराणिक कथाओं के मुताबिक, जटायु ऋषि ताक्षर्य, कश्यप, और विनीता के पुत्र थे.
जटायु ने रावण पर हमला किया था, क्योंकि माता सीता का विलाप सुनकर उन्हें दुख हुआ था.
जटायु ने रावण को सीता को मुक्त करने के लिए कहा था, लेकिन रावण ने उनकी बात नहीं मानी.
जटायु के पंख कटने के बाद, रावण ने सीता को मुक्त कर दिया था, ताकि वह जटायु को हरा सके.
जटायु को घायल देखकर सीता बहुत दुखी हुई थीं और उन्होंने जटायु को अपने वक्षस्थल से लगा लिया था.
श्री राम और लक्ष्मण जब वापस कुटिया पर पहुंचे, तो उन्हें सीता नहीं मिली. तब दोनों भाई सीता की खोज में निकले और रास्ते में घायल जटायु से मिले.
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: