Shyam se Jo dil juda Lyric By Dr Tanmay Panda
Автор: Dr. Tanmay Panda
Загружено: 2025-12-28
Просмотров: 163
श्याम से जो दिल जुड़ा
जब श्याम ने नाम पुकारा…
सब कुछ पीछे छूट गया…
श्याम से जो दिल जुड़ा,
तोड़ दी मैंने दुनिया की रस्में
श्याम से जो दिल जुड़ा,
साँसों ने सीख ली भजन की किस्में
लोग कहें जो कहने दें,
मुझको श्याम ही जानें बस
मैं तो खो गई, मैं तो भीग गई,
श्याम की प्रीत के रंग में बस श्याम
आँखें वो जो श्याम को ढूँढें,
और कुछ देख न पाएँ
होठों पे वो नाम सजे,
जो हर दुख को हर जाए
शीश वही जो चरणों झुके,
हाथ वही जो आरती करें
जीवन वही जो प्रेम में जले,
और हर पल बलिदान धरे
ना सोना, ना चाँदी,
ना मान, ना अभिमान
मुरली की एक तान ने,
बदल दिया मेरा जहान
श्याम से जो दिल जुड़ा,
तोड़ दी मैंने दुनिया की रस्में
लोग कहें जो कहने दें,
मुझको श्याम ही जानें बस
महलों की छाया छूटी,
रेशम की नींदें टूटी
कान्हा की एक मुस्कान ने,
हर मजबूरी लूटी
कंगन टूटे, केश खुले,
पायल भी चुप हो गई
रानी थी जो कल तक,
आज जोगन बन हो गई
विष का प्याला जब आया,
लोगों ने ताली बजाई
नाम लिया जब गिरधर का,
विष में अमृत पाई
दुख की लहरें लाख उठीं,
पर मन मेरा डोला नहीं
जिसने थामा श्याम का दामन,
उसका कोई खोला नहीं
लोग मुझे दीवानी कहते हैं…
शायद वो ठीक ही कहते हैं…
जिस दिल में श्याम बस जाए,
वो दिल फिर होश कहाँ रखते हैं…
श्याम से जो दिल जुड़ा,
सारी दुनिया फीकी लगने लगी
श्याम से जो दिल जुड़ा,
ज़िंदगी भजन बन बजने लगी
गली-गली बस नाम बहे,
हर धड़कन गाने लगी
मीरा नहीं, मैं तू ही सही,
हर आत्मा श्याम दीवानी लगी
हूँ…
ना मैं रही…
ना दुनिया रही…
बस श्याम रहे…
और प्रीत रही…
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: