रामलीला मंचन के लिए सस्ते में सबसे बेस्ट ड्यूल वायरलैस हेड माइक्रोफोन EAS-475A | EASTAR | PRICE
Автор: Ahuja Agency Jaunpur (Naveen Electronics)
Загружено: 2025-10-05
Просмотров: 249
Product - DUAL WIRELESS HEAD MICROPHONE
Brand - EASTAR
Model - EAS-475A
दोस्तों अब सीजन शुरू हो रहा है रामलीला मंचन का और रामलीला में जो सबसे जरूरी चीज होती है वह होती है कलाकारों के लिए माइक की और वह माइक जिसको लोग हेड पर यानी कि मुंह पर लगाते हैं,
तो आज की वीडियो में हम आपके लिए लेकर आ चुके हैं ईस्टार कंपनी का हेड माइक्रोफोन जिसका मॉडल नंबर है EAS–475A दोस्तों यह माइक्रोफोन का रिसीवर चार्ज भी होता है इसको आप अपने मोबाइल के एडाप्टर से चार्ज भी कर सकते हैं और इसको प्रोफेशनल इस्तेमाल भी कर सकते हैं रामलीला के मंचन में अक्सर लोग सस्ता माइक मांगते हैं क्योंकि मंचन के दौरान कुछ माइक टूट जाते हैं डैमेज हो जाते हैं तो लोग सस्ता माइक मांगते है और उसके बाद लोगों की शिकायत आती थी कि सस्ते माइक में बढ़िया क्वालिटी नहीं मिलती है तो आज हम जिस माइक की बात करेंगे उसमें आपको इस माइक में जो कि ईस्टार कंपनी के जो यह वाला माइक है इसमें आपको क्वालिटी बहुत ही ज्यादा बढ़िया मिलेगी और दाम में एकदम कम रहेगा लेकिन क्वालिटी से कहीं कोई समझौता आपको नहीं मिलेगा।
इस वीडियो में मैंने आपको इसका एक अनुमानित दाम बताया है और इसके साथ आपको क्या-क्या चीज मिल जाती है सब कुछ हमने आपको दिखाई तो वीडियो को बिना स्किप किया अंत तक जरूर देखें और ऑल इंडिया डिलीवरी अवेलेबल है ऑर्डर देने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज करें।
मो– 9628147006
#eastar #microphone #wireless #trending #dj #naveenelectronicsjaunpur #raamleela #delhi #indiandj #jaunpur #subscribemychannel #sethiharsh
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: