ओझ गांव रामेश्वरम से सती अनुसूया November 25, 2025
Автор: Angad Shastri
Загружено: 2025-11-25
Просмотров: 147
🌊 नर्मदा यात्रा – शास्त्रों में वर्णित पावन परिक्रमा 🌿
माँ नर्मदा को शास्त्रों में साक्षात् शिवनन्दिनी कहा गया है।
स्कंद पुराण, रेवा खंड, नर्मदा महात्म्य, तथा महाभारत वनपर्व में नर्मदा परिक्रमा को पापों का नाश करने वाली, मोक्ष प्रदान करने वाली और शिवतुल्य फल देने वाली बताया गया है।
📜 शास्त्र प्रमाण:
स्कंद पुराण, रेवा खंड में कहा गया है कि –
“नर्मदा परिक्रमा करने वाला हरि–हर के समान पुण्य प्राप्त करता है।”
महाभारत वनपर्व: नर्मदा के दर्शन–स्मरण मात्र से भी महान पाप नष्ट होते हैं।
नर्मदा महात्म्य: नर्मदा की परिक्रमा सत्ययुग, त्रेता, द्वापर और कलियुग—सबमें समान फलदायी है।
शिवपुराण में माँ नर्मदा को “शिवजटा-निर्गता” कहा गया है — अतः उनकी परिक्रमा करना शिव परिक्रमा के समान माना गया है।
✨ यात्रा का भाव:
नर्मदा यात्रा केवल मार्ग नहीं, आत्मा का शोधन है।
हर कदम पर शक्ति, हर मोड़ पर शांति और हर क्षण में माता का संरक्षण मिलता है।
यह यात्रा मन, वाणी और कर्म – तीनों को पवित्र करती है।
🙏 नर्मदे हरि • जय माँ रेवा 🌼
---
:
#NarmadaYatra #NarmadeHar #NarmadaParikrama #RevaMaa #NarmadaMahima #NarmadaPuran #SpiritualJourney #BharatSanatan #RevaKhand #ShivBhakti #Parikrama
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: