अंता विधायक प्रमोद जैन भाया ने चुनाव प्रभारी अशोक चांदना और उनकी टीम का किया स्वागत-सम्मान
Автор: CITY NEWS RAJASTHAN
Загружено: 2025-12-02
Просмотров: 1656
Anta MLA Pramod Jain Bhaya welcomed and honoured election in-charge Ashok Chandna and his team.
बूंदी। अंता से नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद जैन भाया मंगलवार को बूंदी पहुंचे, जहां उन्होंने हिंडोली विधायक एवं पूर्व मंत्री अशोक चांदना से उनके राताबरड़ा स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान भाया ने अंता विधानसभा चुनाव में प्रभारी के रूप में चुनाव की कमान संभालने वाले विधायक अशोक चांदना और उनकी टीम के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अंता विधानसभा चुनाव के सहप्रभारी एवं केशोरायपाटन विधायक सी.एल. प्रेमी, पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, कोटा देहात जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, कांग्रेस नेता नईमुद्दीन गुड्डू, विद्या शंकर गौतम, पार्षद टीकम जैन सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच संचालन कांग्रेस जिला महामंत्री दिनेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर अंता के नवनिर्वाचित विधायक भाया ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर चुनाव के दौरान मिले सहयोग के लिए सभी पदाधिकारियों का आभार जताया। इससे पूर्व प्रमोद जैन भाया द्वारा चुनाव प्रभारी अशोक चांदना का 51 किलो की विशाल माला, साफा और शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही चुनाव में सक्रिय रूप से कार्य करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं का भी पगड़ी, माल्यार्पण और मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। अपने संबोधन में भाया ने कहा कि यह केवल अंता विधानसभा की जीत नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले दो वर्षों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन पर हुए अत्याचारों से संगठन में मायूसी थी, लेकिन अंता की जीत ने कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भर दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पदाधिकारी संकल्प के साथ संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में काम करेंगे। उन्होने भरोसा दिलाया कि कार्यकर्ता की हर संभव मदद करने का प्रयास करेगे। कार्यक्रम में विधायक अशोक चांदना ने भी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का उत्साह बढ़ाते हुए संबोधन दिया। कार्यक्रम को केशोरायपाटन विधायक सी.एल. प्रेमी, पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, कोटा देहात जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, कांग्रेस नेता नईमुद्दीन गुड्डू, विद्या शंकर गौतम ने संबोधित किया।
#प्रमोदजैनभाया, #AshokChandna, #AntaElection, #CongressRajasthan, #BundiNews, #PoliticalNews, #VidhayakPramodJainBhaya, #HonourCeremony, #CongressWorkers, #RajasthanPolitics, #BhayaChandnaMeeting, #ElectionVictoryCelebration, #AntaAssembly, #Hindoli, #Bundi, #CLPremi, #Citynewsrajasthan,
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: