किराना स्टोर का ऐसे कर सकते हैं विस्तार! जानिए तरीका | Kirana Store Business | OkCredit
Автор: OkCredit
Загружено: 2021-06-17
Просмотров: 140855
किसी भी रिटेलर का लक्ष्य यह है कि वह अधिक से अधिक बिक्री हासिल करे और किसी भी समय खरीदारी करने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ाए।
क्या आप जानते है की किराने के स्टोर को विस्तार कर अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है! इस वीडियो में हम जानेंगे कि कैसे किराने के स्टोर का विस्तार किया जा सकता है।
किराना स्टोर का ऐसे कर सकते हैं विस्तार! जानिए तरीका | Kirana Store Business | OkCredit
business plan supermarket, kirana store Business plan, grocery store business plan, wholesale kirana shop near me, kirana store business plan, grocery wholesale business plan, kirana store opening cost, kirana store business model, business plan for provision store
🔴 किराना दुकान में वैरायटी बढ़ाएं :
किराने के स्टोर को फेमस और अधिक मुनाफा वाला बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है स्टोर पर हर वैराइटी के सामानों को रखना और किराना सामान होलसेल रेट पर बेंचे।
आपके किराने के स्टोर में जितने अधिक से अधिक वैराइटी के सामान उपलब्ध रहेंगे आपके पास उतनी ही अधिक संख्या में ग्राहक आयेंगे। इस तरह बिक्री बढ़ती जाएगी और मुनाफा भी बढ़ता जायेगा।
🔴 किराना दुकान में क्या क्या सामान रखना चाहिए?
एक किराना दुकान में वह सभी जरुरुत की चीजें होना चाहिए, जिसकी आवश्यकता लोगों के दैनिक जीवन में होती है।
जैसे-दाल,चावल,शक्कर,चाय,आटा,धी,तेल,मसाला आदि
ग्राहकों के जरूरत के अनुसार सामानों को रखे
किसी भी किराना स्टोर पर अगर ग्राहक के मन मुताबिक सामान उपलब्ध होता है तो, ग्राहक उस दुकान पर बार – बार जाना पसंद करता है।
यहां दुकानदार को यह ध्यान रखना चाहिए की वो एक रजिस्टर अपने पास हमेशा रखे। रजिस्टर में उन सामानों के नाम लिखे जिसे ग्राहक मांगे और आपके पास उपलब्ध न हो।उस सामान का नाम लिखकर रख लीजिए और समय मिलते ही उस सामान को मंगवा लीजिए, इससे आपके दुकान के ऊपर लोगों की विश्वसनीयता बढ़ती जाएगी।
🔴 कस्टमर सर्विस अच्छी रखें :
किराना स्टोर का बिजनेस सीधे – सीधे ग्राहकों से जुड़ा बिजनेस हैं। इस बिजनेस में कस्टमर सीधे – सीधे दूकानदार से सामान खरीदता हैं। तो दुकानदार की यह जिम्मेदारी होती है कि वह ग्राहक के साथ प्रोफेशनल व्यवहार करे। कस्टमर सर्विस बढ़िया रखे।
कस्टमर सर्विस अच्छी रखने का यहां मतलब है की जब ग्राहक आपके दुकान पर किसी सामान को खरीदने आता है तो उसे, जो सामान चाहिए होती है, उसे तुरंत मिलनी चाहिए, बेवजह किसी ग्राहक को इंतजार न करना पड़े। किराना स्टोर का विस्तार करने के लिए कस्टमर सर्विस अच्छी रखना बहुत जरूरी है।
🔴 अपने किराना स्टोर की ब्रांडिंग करें :
किराना स्टोर की ब्रांडिंग करने से मतलब है की, अपने दुकान के बारे में अच्छी खबरे चलवाने का प्रयास करें। अब आपका सवाल होगा, यह कैसे हो सकता है?
तो इसके लिए बहुत ही आसान तरीका यह है की समय – समय आप अपनी दुकान पर कुछ छूट का ऑफ़र देते रहे, जब दुकान पर ऑफर की घोषणा करे तो कुछ पम्पलेट छपवा ले, जब भी कोई ग्राहक आये उसे वह पम्पलेट देते रहे।
इससे यह होगा की आपके दुकान के बारे लोगों की अच्छी राय बनेगी और अधिक लोग खरीदारी करने के लिए आएंगे।
🔴 व्यवहार विनम्र होना चाहिए :
बिजनेस में “ग्राहक को भगवान मानते है, तो अगर आपको अपने किराने के स्टोर का विस्तार करना है तो ग्राहकों की सेवा मुस्कान से करना होगा।
आपको इस बात को हमेशा याद रखना है कि मार्केट में और भी दुकानें हैं, जहां पर ग्राहक को उसका सामान मिल सकता है।
आपका व्यवहार ही ग्राहक को आपकी दुकान पर आने के लिए मजबूर कर सकता है।
🔴 नई जगह की तलाश करें :
किराने के स्टोर को विस्तार करने के लिए आप अपनी दुकान की नई ब्रांच खोल सकते है तो, सबसे पहला नई जगह की तलाश करने का कार्य करें।
नई जगह ऐसी होनी चाहिए जहां पर लोग रहते हो और साधन यानी आने – जाने की अच्छी सुविधा मौजूद हो। ।
🔴 किराना स्टोर का विस्तार करने करने के लिए क्रेडिट सुविधा शुरु करें :
आज बिजनेस में सफलता प्राप्त करने का और बिजनेस बढ़ाने का सबसे बेहतरीन उपायों में से एक है- क्रेडिट पर सामान बेचना।
मतलब सामान का मूल्य किश्तों में लेना। इससे भी बिक्री बढ़ाई जा सकती है।
🔴 मार्केट रिसर्च करके जरुरत को समझे :
किराना बिजनेस शुरु करने के लिए या दुकान की बिक्री बढ़ाने के लिए बाज़ार का रिसर्च करना सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है।
मार्केट रिसर्च से यह पता चलता है कि जिस स्थान पर आपकी दुकान है, वहां पर लोग कैसे हैं और वहां के लोगों की जरूरत क्या है।
इससे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको स्थानिय लोगों की जरुरतों के बारे में पता चलता है।
जब लोगों की जरूरत का पता चलता है तभी यह समझ में आता है कि किराना बिजनेस में कौन – कौन सा प्रोडक्ट रखा जा सकता है।
इस तरह कारोबार के बारे में समझ बढ़ती है और आपके बिजनेस का विस्तार होने के साथ ही बिक्री बढ़ती है।
🔴 पैसों का ऐसे करें इंतजाम :
स्वाभाविक सी बात है कि अगर आप अपने किराना स्टोर को बड़ा करेंगे/विस्तार करेंगे तो उसके लिए पैसों की जरूरत पड़ेगी। इस जरूरत को पूरा करने के लिए आप बिजनेस लोन का सहारा ले सकते है।
अगर आपका बिजनेस 2 साल से अधिक का है और आपके बिजनेस का टर्नओवर 10 लाख से अधिक है तो आप सिर्फ 3 दिनों के अंदर बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते है।
#KiranaStore #GroceryShop #provisionstore
ताज़ा खबरें, लेटेस्ट अप्डेट और इंट्रेस्टिंग videos देखने के लिए आज ही हमारा YouTube चैनल सब्स्क्राइब करें!
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमें follow करें:
Facebook: / okcreditpage
Instagram: / okcreditofc
Twitter: / _okcredit
LinkedIn: / okcr. .
अधिक जानकारी के लिए देखें हमारी वेब्साईट: https://okcredit.in
#OkCredit एक ऐसा Digital Bahi Udhaar Khata app है जो 100% Made in India है!
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: