काम पर पति, 4 दोस्तों के साथ पत्नी की शराब-पार्टी, पति की एन्ट्री, खौला खून.. आशिक के साथ बीवी को...
Автор: Rajasthan Tak
Загружено: 2025-01-03
Просмотров: 138564
काम पर गया पति, 4 दोस्तों के साथ पत्नी की शराब-पार्टी, अचानक पति की एन्ट्री, ऐसा खौला खून.. आशिक के साथ बीवी को भी...
मेरा दिल जिस दिल पे फिदा है.. वो बेवफा है.. वो बेवफा है.. जब गायक ने ये गाना लिखा होगा तो उसने भी नहीं सोचा होगा एक वक्त आएगा जब लोग भले ही ये गाना भूल जाएं लेकिन इसके मायने आम हो जाएंगे।
एक पति.. एक बेवफा पत्नी और एक खूनी खेल.. कहानी के शीर्षक से आप समझ गए होंगे कि ये कहानी है क्या.. लेकिन ये कहानी इतनी खौफनाक है कि सुनकर आप हिल जाएंगे। एक आदमी दिन भर काम करके.. थक हारके घर आता है तो क्या उम्मीद करता है.. शायद 2 रोटी और पत्नी के साथ दो वक्त का आराम। लेकिन क्या हो.. जब पति घर आए और उसकी बीवी यही रोटी और आराम किसी और के साथ साझा कर रही हो.. क्या हो जब पति घर आए और उसकी बीबी उसी के कमरे में किसी और के साथ मिले.. वो भी एक नहीं 3 से 4 लोग।
बारां ज़िले के अंता में कुछ ऐसा ही हुआ है.. पेट्रोल पंप पर काम करने वाला गणेश पारेता अपनी पत्नी रिंकी और दो बच्चों के साथ रहता है.. गणेश और रिंकी के बच्चे अपनी मौसी के यहां गए हुए थे.. 1 जनवरी के रोज़ इनके घर पर नए साल की पार्टी चल रही थी.. लेकिन इस पार्टी में गणेश मौजूद नहीं था.. बल्कि रिंकी कोटा के अपने 4 दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना रही थी.. उधर गणेश रोज़ की तरह अपने काम पर गया हुआ था.. उसे कहां पता था जिस पत्नी के भरोसे वो अपने घर को छोड़कर जाता है उसी घर में उसकी पत्नी की पार्टियां चलती हैं.. और पार्टियां भी कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि शराब पार्टी। जिस पार्टी में गणेश को छोड़कर कई लोग मौजूद होते हैं। नए साल के रोज़ ऐसी ही एक पार्टी चल रही थी और तभी एन्ट्री हो जाती है रिंकी के पति गणेश पारेता की.. आप सोच सकते हैं उस वक्त गणेश की हालत कैसी होगी.. और वो क्या सोच रहा होगा। और पत्नी की बेवफाई के बाद वहां शुरू होता है पति का खूनी खेल..
उस वक्त रिंकी ऐसे हाल में थी कि गणेश देख नहीं पाया.. उसने अपना आपा खो दिया और अपनी ही पत्नी को वहीं लहुलुहान कर दिया.. जी हां.. गणेश ने धारदार हथियार से रिंकी पर कई वार किए और वो वहीं तड़प-तड़पकर मर गई.. हालांकि इस खूनी खेल में रिंकी का कोटा का दोस्त गौरव हाड़ा भी मारा गया.. और बाकी लोग फरार हो गए।
अब पुलिस इस बात में उलझी है कि यहां किसने किसको मारा.. क्या गणेश ने ही रिंकी और गौरव दोनों को मारा या फिर रिंकी के दोस्तों ने लूट या किसी और कारण से हत्या की।
Watch more from CRIME SCENE - • CRIME SCENE
#RajasthanLatestNews #RajasthanPoliticalNews #RajasthanViralNews #RajasthanLiveNews #baran #barancrimenews #crime #wife #husband #affair #murder #crimescene #crimescenerajasthantak
#RAT043
राजस्थान की हर खबर देखें: https://www.rajasthantak.com/
--------
About the Channel:
Rajasthan Tak is a platform for the people to raise voice on issues they feel strongly about and it is a medium which will not just provide news and analysis but will also showcase the cultural heritage of the Royal Rajasthan
Follow us on:
Website: https://www.mobiletak.in/rajasthantak
Facebook: / rajasthantakofficial
Twitter: / rajasthan_tak
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: