नर्मदा क्षेत्र में 5 एकड़ जमीन उपलब्ध है.Very cheap land in Madhya Pradesh
Автор: श्री गीता प्रापर्टी /मध्यप्रदेश की बिकाऊ जमीने
Загружено: 2023-09-24
Просмотров: 49096
यह जमीन मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में स्थित है. जिसकी तहसील घंसौर है. जमीन का रकवा 5 एकड़ का है, यह जमीन प्रधानमंत्री सड़क से लगी हुई है, जमीन के कुछ हिस्से में प्रकृति रूप से पेड़पौधों उगे हुए हैं,बाकी का हिस्सा कुछ समतल और कुछ ढालान लिए हुए है,जमीन के लगभग 2 एकड़ में किसान के द्वारा धान लगाई गई है,और बाकी बंजर पड़ा हुआ है. जमीन में भृमण के दौरान पाया की की पीछे और किनारे की तरफ कुछ चट्टान भी उभरी हुई हैं,प्रायः जमीन की मिट्टी लाल रंग की है,जमीन एक हिस्सा पहाड़ जैसी आकृति लिए हुए है,जिसमें कुछ ऊंचा तो कुछ नीचा है,जमीन में 21 सगौन के पेड़ लगे हुए हैं,जमीन के बगल से और पीछे की तरफ से फारेस्ट लगा हुआ है, यह जमीन नर्मदा के तटीय क्षेत्र में है,जमीन से नर्मदा से दूरी तकरीबन 2.5 किलोमीटर हो सकती है,जमीन के सामने जो सड़क है ,उससे दोनो तरफ चलने पर गांव आ जाते है,जिसमें एक गाव तो महज 500 मीटर पर हो सकता है,और दूसरा गांव 2 किलोमीटर के आसपास हो सकता है,जमीन के सामने से आवागमन समय समय पर बना रहता है,जमीन के आसपास अन्य कृषक खेती कर रहे है.इस जमीन का जो हिस्सा बंजर पड़ा हुआ है, उसको दुरूस्त करके कुछ अनाज की फसलें लगा सकते हैं. या फिर शब्जी भी लगाई जा सकती है. तथा जो उंचानीचा हिस्सा है. उसमें फलदार पंधै लगा सकते हैं.जैसे आम.आंवला ,अमरूद आदि, इसके अलावा संपूर्ण जमीन में प्लांटेशन भी किया जा सकता है,जमीन के जल स्तर की यदि बात करें तो 50 फिट से लेकर 250 फिट के बीच में पर्याप्त पानी हो जाता है,जमीन के नजदीक जो गांव है उसमें सभी वर्गों के लोग निवास करते है,जमीन के आसपास प्रचुरता से गांव होने की वजह से मजदूरों का अभाव नहीं रहता है,इस क्षेत्र के मजदूर बेहद परिश्रमी होते हैं,जमीन सामान्य वर्ग के नाम पर है,क्षेत्र में खेती में में लगने वाले यंत्र किराए पर आसपास सहजता से मिल जाते हैं,इस जमीन को तत्काल ही बेचना है,कृषक को धन की बेहद आवश्यकता है. इस कारण जमीन को बेचने का निर्णय लिया जा रहा है,तत्काल में जमीन के कुछ कागजात कंपलीट होना बाकी हैं. कृषक धन से सक्षम ना होने की वजह से कागजात को पूरा नहीं करा पा रहा है.अतः एग्रीमेंट में मिलने वाली राशि से कागजात को दुरूस्त करवाया जाएगा, इसके अलावा अन्य आवश्यकओं की पूर्ति की जाएगी, जमीन के पास से बिजली गुजरी है जिससे एक ट्रांसफार्मर लगवाय जा सकता है,जमीन का मूल्य कम होने की वजह से यह सौदा कभी भी हो सकता है,वैसे इस जमीन पर गौशाला का भी अच्छा काम शुरु किया जा सकता है. जमीन के पीछे तरफ बहुत ही मनमोहक द्रश्य है. जो मन को मोह लेता है. और होगा भी क्यों नहीं यहाँ सब नैचुरल है,जमीन के आसपास जो जंगल है.उसे देखकर आप यह भी अनुमान लगा सकते हैं की जमीन में जगंली जानवरों का खतरा हो सकता है. तो आपको बता दें की जंगली जानवर यहाँ नहीं है. जिसके लिए क्षेत्रवासी साक्षी रहेंगे. जमीन से नजदीकी रेल्वे स्टेशन तकरीबन 16 किलोमीटर हो सकता है,जमीन के खरीदारों के लिए यह सुनहरा अवसर है.कुछ समय बाद इसी जमीन का मूल्य बढ जाएगा. इस जमीन के मूल्य की बात की जाए तो जरूरत के हिसाब से मूल्य 3 लाख 50 हजार प्रति एकड़ से घटकर 3 लाख प्रति एकड़ हो गया है,
➖➖➖➖➖➖➖
सबस्क्राइब करें 👇
/ @user-nk6sf1kt2d
इसक पेज के भी संपर्क में रहें 👇
https://www.facebook.com/profile.php?...
जमीन देखने के लिए 2 दिन
पूर्व जानकारी दें.
जमीन देखने के लिए स्वयं के साधन से ही आएं.
जमीन देखते समय इस तरह की हरकत ना करें जिससे आपका सम्मान कम हो जैसे की आजूबाजू के लोगों के फोन नम्बर मांगना या अपना नम्बर साथ खड़े लोगों को चुपके से देना आदि.
जिसको माध्यम बनाया गया है उसे ही माध्यम बनाकार रखें.
फोन ना लगने पर वाट्सऐप करें.
जमीन पसंद आए या ना आए ,आपको दैनिक शुल्क संबंधित व्यक्ति को उसके बिना मांगे आपको देना होगा .
आपके क्षेत्र में ब्रोक्रेज या विजिट चार्ज को लेकर क्या नियम लगू होते हैं हमें उससे कोई लेनादेना नहीं है,
आपको जमीन के तत्कालीन अवस्था के कागजी मान्य रिकार्ड दिखाया या बताया जाएगा. यदि आपको 50 या 100 साल पुराना रिकार्ड पता करना है तो आप स्वयम के खर्चे से निलवाएं.
जबतक जमीन की रजस्ट्री नहीं हो जाती है, तब तक आपके स्हयोग के लिए ततपर रहेंगे,
जमीन खरीदने के बाद ,बोर ,गाड़ी ,मेकैनिक, लेवर ,पुलिस,अधिकारियों के नम्बर जरूरत पड़ने पर आपको उपलब्ध करा दिये जाऐंगे.
जमीने की जानकारी हर व्यक्ति को अलग से नहीं दी जा सकती है . इस लिए चैनल को सबस्क्राइब जरुर करें तकि आपको जानकारी मिलती रहे,
चैनल पर यदि कोई जमीन उचित लगती है तो वीडियो कापी करके हमें वाट्सऐप कीजिएगा .
Whatsapp - 7566224716
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: