🙏शीतला माता मंदिर (Shitla Mata Mandir)🙏
Автор: Ushaa Blogs
Загружено: 2025-11-17
Просмотров: 145
शीतला देवी मंदिर उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जनपद के रानीबाग़ नामक स्थान में स्थित है जो नैनीताल को जाने वाले मुख्य मार्ग पर गुलाब घाटी के ऊपर की ओर एक छोटी सी पहाड़ी पर स्थित है। यह स्थान उत्तराखंड राज्य के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र तथा कुमाऊँ के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी नगर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। शीतला माता का मंदिर क्षेत्र का एक प्रमुख देवी मंदिर है जहां आस पास ही नहीं बल्कि दूर दूर से देवी भक्त आते हैं। मंदिर के आस पास का प्राकृतिक सौंदर्य पहाड़ की ओर जाने वाले भक्तों के साथ साथ नैनीताल आने वाले पर्यटकों को भी अपनी और आकर्षित करता है। यह मंदिर घने पहाड़ी वन क्षेत्र में स्थित है तथा नीचे कुछ दूरी पर गौला (गार्गी) नदी बहती है।
रानीबाग़ वर्तमान हल्द्वानी महानगर की सीमा पर स्थित छोटा सा स्थान है जो हल्द्वानी से नैनीताल जाने वाले मुख्य राजमार्ग पर ही स्थित है। रानीबाग़ के नामकरण के बारे में माना जाता है कि पूर्व में इस स्थान पर कत्यूरवंश की रानी जियारानी का उद्यान था इसलिए इस जगह को उसके नाम पर ही रानीबाग कहा जाने लगा। यहाँ पर वन विभाग का वन्य पशुओं का रेस्क्यू सेण्टर, चेक पोस्ट और सेना की यूनिट का छोटा सा ठिकाना भी है। यहीं से एक मार्ग नैनीताल और दूसरा मार्ग भीमताल होते हुए कुमाऊँ अंचल के अन्य नगरों को जाता है। माँ शीतला देवी का मनोरम दरबार हल्द्वानी से नैनीताल-अल्मोड़ा आदि स्थानों पर जाने वाले मोटर-मार्ग पर काठगोदाम से कुछ आगे गुलाब-घाटी के ऊपर पौराणिक और ऐतिहासिक रानीबाग नदी तीर्थ स्थली की चोटी पर जंगल के बीच स्थित है।
#mandir #mandirdarshan #haldwani #kathgodam #ranibagh #uttarakhand #spirituality #mountains #positivevibes #youtube #youtuber #youtubechannel
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: