रामनगर से हरिद्वार : पतंजलि योग समिति का पाँच दिन का योगात्मक अनुभवy 2026
Автор: Patanjali Yoga Samiti Ramnagar
Загружено: 2026-01-22
Просмотров: 123
पतंजलि योग समिति रामनगर ग्रुप के पाँच योग साधकों ने पाँच दिवसीय योग प्रवास हेतु पावन नगरी हरिद्वार की यात्रा की।
इस दौरान योग, प्राणायाम, ध्यान, सत्संग एवं सेवा भाव से जुड़े अनेक प्रेरणादायी अनुभव प्राप्त हुए।
यह यात्रा न केवल शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने वाली रही, बल्कि योग के वास्तविक उद्देश्य—स्वस्थ जीवन, अनुशासन और आत्मविकास—को समझने का भी अनुपम अवसर बनी।
यह प्रवास हम सभी के लिए अविस्मरणीय और जीवन को दिशा देने वाला रहा।पतंजलि योग समिति रामनगर ग्रुप के पाँच योग साधकों ने पाँच दिवसीय योग प्रवास हेतु पावन नगरी हरिद्वार की यात्रा की। इस प्रवास के दौरान योग, प्राणायाम, ध्यान, सत्संग एवं सेवा भाव से जुड़े अनेक प्रेरणादायी अनुभव प्राप्त हुए।
इस यात्रा का सबसे गौरवपूर्ण और स्मरणीय क्षण तब आया, जब हम सभी को योगऋषि स्वामी बाबा रामदेव जी से प्रत्यक्ष भेंट कर उनका सान्निध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
बाबा रामदेव जी के प्रेरक विचारों, योग एवं स्वदेशी के संदेश ने हमारे भीतर योग के प्रति समर्पण और सेवा भाव को और अधिक सशक्त किया।
यह पाँच दिवसीय हरिद्वार प्रवास शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक उन्नति की दृष्टि से अत्यंत लाभकारी रहा तथा हम सभी के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और नई प्रेरणा लेकर आया।
🙏 योग से निरोग जीवन | स्वदेशी अपनाएँ | भारत को स्वस्थ बनाएँ#PatanjaliYoga
#PatanjaliYogSamiti
#RamnagarYogaGroup
#HaridwarYatra
#YogaRetreat
#YogaJourney
#5DaysYogaCamp
#BabaRamdev
#YogaRishi
#PatanjaliYogpeeth
#HealthyIndia
#YogaLifestyle
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: