Mai Har Pal Subh Sham Japu Yahi Nam Tera Maa Jagdambe(Suresh ji)
Автор: Atka Aarti ki Bheten( Vaishno Darbar)
Загружено: 2025-09-07
Просмотров: 8410
🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀
ஜ आज 07-09-25 सांयकालीन (शाम)ஜ
🪸 माँ वैष्णों देवी दरबार से 🪸
🪴भेंट श्री सुरेश जी द्वारा🪴
🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀
★ माँ के अनमोल भजन ★
◆ मेरी प्यारी-प्यारी माँ ◆
मैं हरपल सुबह शाम जपूँ यही नाम मेरी माँ जगदम्बे
यही नाम है एक आधारा, सारे संसार को तारा
सुख दुख में यही सहारा मेरी माँ जगदम्बे
मैं हरपल सुबह शाम जपूँ यही नाम मेरी माँ जगदम्बे....
मेरी मन मंदिर की नैया कैसे संभलेगी मईया
इस जीवन के तूफानों में तुम्ही हो एक खिवईया
तुम ही हो खेवनहार, करो भवपार मेरी माँ जगदम्बे
मैं हरपल सुबह शाम जपूँ यही नाम मेरी माँ जगदम्बे....
तेरा ही एक सहारा बिन तेरे कौन हमारा
मेरे इस सोये मन अंदर तुम्ही करो उजियारा
करके माँ जोत प्रकाश करो तम नाश मेरी माँ जगदम्बे
मैं हरपल सुबह शाम जपूँ यही नाम मेरी माँ जगदम्बे....
मेरा जीवन ऐसा कर दो रस प्रेम का इसमें भर दो
दिन रात रटूं मैं नाम तेरा निज हाथ शीश पर धर दो
दो भक्ति का वरदान करो कल्याण मेरी माँ जगदम्बे
मैं हरपल सुबह शाम जपूँ यही नाम मेरी माँ जगदम्बे....ⓃⓈ
माँ तेरे ही गुण गाऊँ भक्ति के रंग रंग जाऊँ
चरण कमल का देयो आसरा जीवन सफल बनाऊँ
करदो माँ ये उपकार करो उद्धार मेरी माँ जगदम्बे
मैं हरपल सुबह शाम जपूँ यही नाम मेरी माँ जगदम्बे....
मैं हरपल सुबह शाम जपूँ यही नाम मेरी माँ जगदम्बे
यही नाम है एक आधारा, सारे संसार को तारा
सुख दुख में यही सहारा मेरी माँ जगदम्बे
जय जय अम्बे माँ
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: