दरअसल है कि जब मां वैष्णो त्रिकुट पर्वत की गुफा में तपस्या करने गईं तो
Автор: 😍Rashmi Pal 🤩 Jay shri khatu shyam baba
Загружено: 2024-09-24
Просмотров: 699
दरअसल, पुराणों में ये मान्यता है कि जब मां वैष्णो त्रिकुट पर्वत की गुफा में तपस्या करने गईं तो उनका अहित करने के लिए भैरवनाथ उनके पीछ पड़ गए। तभी माता की रक्षा के लिए हनुमान जी आ गए और भैरवनाथ से उनकी लंबी लड़ाई हुई। नौ महीने बाद तप कर निकली मां वैष्णो ने काली का रूप धारण कर भैरवनाथ का वध किया।मान्यता है कि माता वैष्णो देवी ने त्रेता युग में माता पार्वती, सरस्वती और लक्ष्मी के रूप में मानव जाति के कल्याण के लिए एक सुंदर राजकुमारी का अवतार लिया था। उन्होंने त्रिकुटा पर्वत पर तपस्या की थी। बाद में उनका शरीर तीन दिव्य ऊर्जाओं महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती के सूक्ष्म रूप में विलीन हो गया
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: