बृहस्पति खाना नंबर 6 (Jupiter in Sixth House) - Lal Kitab (लाल किताब) 1941 - EP06 -Astro Vijay Goel
Автор: Astrologer Vijay Goel
Загружено: 2019-11-10
Просмотров: 8119
लाल किताब 1941 की विवेचन शृंखला का ये मेरा छठा वीडियो है। इसमे मैंने “बृहस्पति खाना नंबर 6” (जब कुंडली के छठा घर मे बृहस्पति स्थित हो) के बारे मे विश्लेषण करने का प्रयास किया है। खाना नंबर 6 नौकरी चाकरी, पशु धन घर है और यहा गुरु को लाल किताब में मुफ्तखोर और पशु में मुर्गाबोला गया है । ये विवेचना लाल किताब ज्योतिषियों के अलावा, भृगु नंदी नाड़ी ज्योतिषियों और वैदिक (पाराशर) ज्योतिषियों के लिए भी उपयोगी हो सकती है।
यदि जातक की कुंडली के छठे भाव में गुरु हो तो ऐसा जातक सदा रोगी बना रहता है। परंतु मुकदमें आदि में जीत हासिल करता है और सदा अपने शत्रुओं को मुंह के बल गिराने की क्षमता रखता है। छठवा घर बुध का होता है और केतु का भी इस घर पर प्रभाव माना गया है। इसलिए यह घर बुध, बृहस्पति और केतु का संयुक्त प्रभाव देगा। यदि बृहस्पति शुभ होगा तो जातक पवित्र स्वभाव का होगा। उसे बिना मांगे जीवन में सब कुछ मिल जाएगा। यदि बृहस्पति छठवें घर में हो और केतु शुभ हो तो जातक स्वार्थी हो जाएगा।
वीडियो के बारें मे अपनी प्रतिक्रिया से अवगत अवश्य कराएं। लाल किताब 1941 का विस्तृत वॉल्यूम PDF फॉर्मेट मे प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप्प पर संपर्क करें।
http://www.vijaygoel.net/
#LalKitab #LalKitabAstrology #LalKitabAstrologer #LalKitab1941 #LalKitabJyotish #VijayGoel #AstrrologerVijayGoel #Brahaspati #Jupiter #VedicJyotish #NadiJyotish #Astrology #Astrologer #Jyotish #Jyotishi #लालकिताब #लालकिताब1941 #लालकिताबज्योतिष #लालकिताबज्योतिषी #वैदिकज्योतिष #नाड़ीज्योतिष #KhanaNo6 #खानानंबर6 #बृहस्पतिखानानंबर6 #गुरुखानानंबर6 #Jupiter6thHouse
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: