Shree Narayan (Devotional Hindi Rap) - Shlovij | Prod. X Zeus | Story Of A Devotee
Автор: SHLOVIJ
Загружено: 2024-10-06
Просмотров: 69848
✅❤️ FOLLOW ME ON INSTAGRAM ❤️✅
/ shlovij
About this track:-
In this track we are talking about shree Narayan, Lord Narayan is more commonly known as the Hindu god Vishnu. Vishnu, along with Brahma and Shiva, is one of the three most important deities in Hinduism. Vishnu is the god of preservation and thus preserves order in the world. In some texts, Narayan is not only the protector of the universe but the universe itself.
And When a Devotee Surrenders himself to Narayan with complete devotion and reverence, he expresses all the feelings of his mind in a way that is expressed in this song. This song depicts the love of a devotee towards Shri Narayan.
Lyrics:-
Hook:-
नारायण नारायण नारायण,
नारायण नारायण नारायण,
नारायण नारायण नारायण,
बोलो नारायण नारायण नारायण।
Verse १:-
मन मोहित है इस बंसी पे, इस बंसी पे मैं वारा हूं
हैं नाथ मेरे कान्हा जी, और मैं दास उन्ही का प्यारा हूं
श्री हरि के चरण मिले मोहे और कछु का लोभ नहीं
भव सागर मेरे हरि और मैं छोटी सी जल धारा हूं।
कण कण में हैं बसे प्रभु हर युग के पालनहारी
महादेव भी ध्यान करें मेरे प्रभु की लीला न्यारी
सतयुग त्रेता द्वापर कलियुग हर युग हैं अवतार धरे
जब जब धर्म की हानि हो तब पापियों का संहार करें।
श्री हरि से जीवन मृत्यु
श्री हरि से सारा काल चक्र
हरि से सारा ब्रह्म रूप
श्री हरि से सारा ज्ञान चक्र
हरि से ही हैं देव लोक
श्री हरि से ही विज्ञान चक्र
हरि ही हरते कष्ट मेरे
करे नष्ट मेरा अज्ञान चक्र।
जीवन मृत्यु हार जीत सब प्रभु आप के चरणों में
दास आपका कष्ट सहे, विश्वास आप वो हर लोगे
काशी मथुरा वृंदावन, तट यमुना का, गुणगान करे
जपे रात दिन नारायण, श्री नारायण आव्हान करें।।
Hook:-
नारायण नारायण नारायण,
नारायण नारायण नारायण,
नारायण नारायण नारायण,
बोलो नारायण नारायण नारायण × २
Verse २:-
आप से ही जल, अग्नि, वायु आप से ही प्रकाश है
आप से ही ये लोक सभी
प्रभु आप से ही आकाश है
आप से ही सम्पूर्ण जगत
सम्पूर्ण जगत में आप हैं
सनक सनातन ब्रह्मा नारद
आप सभी के नाथ हैं।
द्वापर के घनश्याम आप और त्रेता के श्री राम हैं,
आप ही नरसिंह, वामन, मत्स्य और आप ही परशुराम हैं,
आप ही कलियुग अवतारी, कल्कि प्रभु जिनका नाम है,
आप से ही प्रलय, अभय,अहिंसा,भोर आप से शाम है,
दास आपका चरणों में करे अर्पित अश्रुधार
प्रभु मोह से मुक्त करो करदो मेरा उद्धार
हार चुका इस जग से अब बस जीत मेरी हैं आप
और कछु ना भाए दास को, करे आपका जाप।
मैं कलियुग का अज्ञानी मेरे पाप क्षमा कर देना
भले दुनिया मुझको ताने दे प्रभु आप क्षमा कर देना
किंचित ना पाप किए मैंने पर कलियुग का हूं भोगी
गर भूल गया कुछ कर के गलत हे नाथ क्षमा कर देना।
Hook:-
नारायण नारायण नारायण,
नारायण नारायण नारायण,
नारायण नारायण नारायण,
बोलो नारायण नारायण नारायण × २
CREDITS:
Written, Composed & Performed By- Shlovij
Produced & Mixed/Mastered By- X Zeus
/ x___zeus
Lyrical Video- Sort Pixel
/ sortpixel
Artwork- Aman Singh
/ aman__singh8428
Distribution partner - Fhigh Official
/ fhigh.official
Digitally Powered By- Sarvinarck Music
/ sarvinarck
Special thanks- Gd47 paaji,Shaks Mine
#shlovij #narayan #devotional
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: