Shivaji Maharaj Part--11 | Shivaji Maharaj's Revenge | शिवाजी महाराज का पलटवार | पुनर्विजय अभियान
Автор: History Guru
Загружено: 2023-10-31
Просмотров: 8417
सन् 1670 और 1674 के बीच शिवाजी महाराज ने अपने सारे खोए हुए किले और इलाके वापस जीत लिए. इस बार उनका वार इतना घातक था कि मुग़लों और बीजापुर की आदिलशाही को संभलने का मौका ही नहीं मिला.
साल्हेर के आमने-सामने के युद्ध में मराठों ने मुग़लों को निर्णायक रूप से हरा दिया. इसके बाद शिवाजी महाराज का राज्य पहले से भी अधिक बड़ा हो गया.
हालाँकि इन अभियानों में उनके बचपने के साथी जैसे तानाजी मालुसरे, सूर्याजी काकडे और प्रतापराव गूजर वीरगति को प्राप्त हो गए, तथापि शिवाजी महाराज एक शक्तिशाली राज्य स्थापित करने में सफल हो गए.
इस वीडियो में उसी विजय अभियान का रोमांचक चित्दिरण किया गया है.
#historyguru #shivajimaharaj #marathahistory #chhatrapatishivajimaharaj #shivajimaharaj #मराठा_साम्राज्य #मराठाइतिहास #मराठासाम्राज्य #शिवाजीमहाराज #शिवाजी_महाराज #शिवाजीराजे #छत्रपति_शिवाजी_महाराज #छत्रपतिशिवाजीमहाराज
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: