Rukna Nahi (Official Audio) Sad Hindi song.
Автор: ɐфѳɯᴉцɐʇᴉѳц!
Загружено: 2026-01-10
Просмотров: 17
Deepak Presents
Rukna Nahi
Artist: Deepak
Lyrics:
रास्ते भी खामोश हैं, हमसफ़र भी खो गए
सपनों के ये शहर में, सारे हिस्से रो गए
मुस्कुराहटों के पीछे, कितना गहरा दर्द है
जो दिखे नहीं किसी को, वही मेरा फ़र्ज़ है
कितनी दफ़ा टूटा हूँ, फिर भी खड़ा हूँ आज
खुद से ही लड़ता रहता, है ये मेरा राज
आसान नहीं यहाँ, साँस लेना भी कभी
हर ख़्वाब टूटा है, फिर भी दिल कहे “चल अभी”
गिरते हुए भी जीना है, टूट के फिर सँवरना है
आसान नहीं यहाँ, पर रुकना भी नहीं है
चांद भी तूटा सा है, रात भी भारी लगी
खुद से की हर बात ने, आँखें फिर से भिगीं
रास्ते ही रास्तों से, पूछ रहे हैं सवाल
किस दिशा में ज़िंदगी है, कहाँ मिलेगा मलाल?
थक गया हूँ पर रुक न पाया
दिल ने फिर हौसला पाया
आसान नहीं यहाँ, दर्द कहना भी कभी
खुद को ही समझाना है, हर लम्हा, हर घड़ी
टूटे किनारों पर भी, कश्ती संभालनी है
आसान नहीं यहाँ, पर हार कौन माने
एक दिन ये रात भी जाएगी
रोशनी फिर लौट आएगी
जो खोया है, वो मिल जाएगा
खुद पर यकीन रह जाएगा
आसान नहीं यहाँ, पर मैं ठहरा नहीं
ज़ख्म लेकर भी मुस्कुराऊँ, मैं टूटा नहीं
होंठों पे हौसला, आँखों में आस है
आसान नहीं यहाँ… पर यही तो ज़िंदगी की बात है
Enjoy the song and share your thoughts in comments.
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: