गौ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने वाले युवाओं पर एफआईआर! भोरे में घंटों सड़क जाम
Автор: BHORE NEWS UPDATE.
Загружено: 2025-11-25
Просмотров: 988
भोरे, गोपालगंज में गौ-रक्षा दल के सदस्यों और स्थानीय युवाओं का गुस्सा उस समय भड़क उठा, जब गौ तस्करी रोकने वाले युवाओं पर ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी। इसके विरोध में मंगलवार को युवाओं ने भोरे–मीरगंज मुख्य सड़क को चारमुहानी पर जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा और लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
19 नवंबर की रात गौ-रक्षा दल ने सात गायों से भरी एक पिकअप वैन पकड़ी थी और इसकी सूचना पुलिस को दी थी। लेकिन अगले ही दिन मोहम्मद वजीम की ओर से सात युवकों पर मारपीट, लूटपाट और घायल करने का मामला दर्ज कर दिया गया। इसके बाद मामला और तूल पकड़ गया।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की हस्तक्षेप के बाद जाम हटाया गया। पुलिस ने निष्पक्ष जांच और जरूरत पड़ने पर एफआईआर रद्द करने का आश्वासन दिया है।
📌 वीडियो में पूरा मामला जानिए
📌 स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
📌 गौ तस्करी और पुलिस कार्रवाई पर बड़ा सवाल
#Bhoore #Gopalganj #GauRakshaDal #GauTaskari #BreakingNews #LocalNews #BiharNews #LiveNews #bhorenewsupdate
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: