मंगेश्वर धाम खोडवा पहाड़ सोनभद्र की सबसे ऊंची चोटी। पैदल जाने का रास्ता।
Автор: Warish vlogs
Загружено: 2023-07-17
Просмотров: 1251
मंगेश्वर धाम खोडवा पहाड़ सोनभद्र की सबसे ऊंची चोटी। पैदल जाने का रास्ता।
#MangleshwarMahadevTempls #मंगलेश्वर #मंदिर
मंगलेश्वर महादेव मंदिर वाराणसी से 130 किलोमीटर दूर है यहां आने के लिए आपका वाराणसी शक्तिनगर मार्ग( sh-5A) होते हुए मारकुंडी घाटी आना होगा यहां दो रास्ता है सलखान और दूसरा गुरमा से जा सकते हैं अनुज सलखन से दूरी 30 किलोमीटर वही गुरमा से 27 किलोमीटर है रास्ता काफी एडवेंचर से भरा हुआ है आपको काफी हिम्मत चाहिए यहां पहुंचने के लिए दो पहिया वाहन से ही आ सकते हैं जिसका चक्के का ग्राउंड लेवल ज्यादा होना चाहिए और ट्यूबलेस टायर होना चाहिए पानी और खाना साथ लेकर चलें जिस पहाड़ पर यह मंदिर है उसका नाम कड़वा पहाड़ है जो कि सोनभद्र की सबसे ऊंची चोटी है और यह चोपन शहर और सोन नदी पूरा दृश्य नजर आता है दिखता है गर्मी में कभी नहीं आए मेरा सुझाव है कि आप सावन के महीने में आए एक बार जरूर यह आए पैदल मार्ग से चल सकते हैं लगभग 2 से 6 घंटे का समय लगता है.
उम्मीद करते हैं कि यह छोटा सा वीडियो आप लोगों को पसंद आएगा अगर इसी तरह के इंटरेस्टिंग वीडियो देखने के लिए वीडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिएगा 🙏🙏🙏🙏
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: