पप्पू यादव के कार्यालय में पड़ी पुलिस की रेड !जांच हेतु उठा ले गए कई वाहन!पप्पू ने कहा यही है तानाशाह
Автор: Sampurn Bharat
Загружено: 2024-04-11
Просмотров: 7522
पप्पू यादव के कार्यालय में पड़ी पुलिस की रेड !जांच हेतु उठा ले गए कई वाहन!पप्पू ने कहा यही तो है तानाशाह,मुझे जान की खतरा है।#politics #hotsheet #assembly #purnea #sdpo #pappuyadav #pushkar #loksabhaelection2024
बड़ी खबर पूर्णिया से है जहाँ पूर्णिया लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के कार्यालय में पुलिस ने छापेमारी कर प्रचार वाहन की जांच किया.जांच टीम में सामिल पुलिस पदाधिकारी कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं।वहीं घटना की जानकारी जब निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव को मिली तो वे त्वरित रूप से कार्यालय पहुंचे और कहा कि आप किसके आदेश पर यहां आए हैं इसके बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह प्रचार गाड़ी को सजा रहे थे इसी दौरान पुलिस उनके कार्यालय पहुंच गई उन्होंने कहा कि उनके जान का खतरा है जिस दिन वह कांग्रेस ज्वाइन किए थे उसी दिन उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी
वहीं इस मामले में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना परमिशन की गाड़ी सजाई जा रही है इसकी जांच की जा रही है
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: