चाचा भतीजे में भारत पाकिस्तान जैसी लड़ाई-पुलिस के डंडे ने सुलझाई। ज़मीन दान में Power Of CM Helpline
Автор: Santosh Patel DSP
Загружено: 2024-08-03
Просмотров: 111842
भतीजे ने चाचा को चालीस साल बाद सड़क किनारे की ज़मीन दान में दे दी। एक भाई के ख़िलाफ़ 4 सीएम हेल्पलाइन और पाँच आवेदन लगाये-पुलिस मौक़े पर पहुँची तो वर्षों पुराने ज़मीनी विवाद आधा घंटे में सुलझ गए जिस भतीजे को गुंडा डाकू बता रहे थे उसने एक सेकंड में सड़क किनारे की ज़मीन दान में दे दी
बिजोली थाना के ग्राम जग्गुपुरा के रहने वाले ज्ञान सिंह, नाथू परिहार,
रामकुमार परिहार, गुड्डी बाई, रौना बाई, अशोका बाई और दर्शन सिंह परिहार ने अलग-अलग शिकायती आवेदन लेकर एसडीओपी बेहट संतोष पटेल के समक्ष आये थे और चार सीएम हेल्पलाइन भी लगाई थी।
पूर्व में 7-8 साल पहले सगी चाची ने ज़मीन विवाद को लेकर सगे भतीजे पर छेड़छाड़ का मुक़दमा भी लगवाया था जिसके दोषमुक्त हुआ था राकेश परिहार। जब चार पुलिस वालों को लेकर एसडीओपी जग्गुपुरा गाँव पहुँचे और पुलिस ने हाथ में टेप लेकर नापना शुरू किया तो 15 वर्ष पुरानी बुराइयाँ समाप्त होनी शुरू हो गयीं। राकेश परिहार जिसे उसके ही भाई गुंडा बदमाश बोलते थे उसने सड़क किनारे की ज़मीन भी दान कर दी। बारिश का महीना आते ही गाँवों में ज़मीन विवाद बढ़ने लगते हैं और गाँव छोड़कर शहर में रहने वाले भी गाँव खेती करने जाते हैं तो लड़ाई झगड़े होते हैं।
पुलिस की पंचायत आपसी विवादों को आसानी से सुलझा लेती है।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: