Village jaltha जल्ठा
Автор: Garhwal Ki Sanskriti
Загружено: 2023-12-17
Просмотров: 29244
बिजली विभाग के मीटर रीडर नहीं आते,जुलाई 2023 से अभी तक बिजली के बिल नहीं आए, देवीखेत से किसी के हाथ भेज देते हैं,रीडिंग वाले साल दो साल में एक बार आते हैं,बिजली के बिल ज्यादा दिन में आने के कारण बिल की राशि बढ़ जाती है,जमा करने में घर का बजट गड़बड़ा जाता है,बिजली विभाग की घोर लापरवाही है।
गांव में पानी की बहुत दिक्कत है,हफ्तों तक पानी नहीं आता,गांव से दूर पुराने कुएं से पानी लाने को मजबूर हैं,इसलिए कई प्रवासी गांव में नहीं आते, गांव में जंगली जानवरों का आतंक है,खेती बागवानी चौपट है,आधे से ज्यादा परिवार पूर्ण रूप से पलायन कर चुके हैं,घर में ज्यादातर बुजुर्ग हैं।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: