Tasty veg chilli Manchurian |Ghar pe banaye |Restaurant Style Chilli Manchurian |Roshni food & vlogs
Автор: Roshni food & vlogs
Загружено: 2026-01-19
Просмотров: 69
😋Tasty veg Chilli Manchurian| Ghar pe banaye Restaurant Style Chilli Manchurian| स्वादिष्ट चिल्ली मंचूरियन ।
रेसिपी
मंचूरियन बनाने के लिए सबसे पहले पत्ता गोभी गाजर और शिमला मिर्च प्याज को धो लेते हैं। फिर उसको चौपर में चौप कर लेते हैं। उसके बाद उसमे मैदा और कॉर्न फ्लोर और काली मिर्च पाउडर और चिल्ली पेस्ट डालकर मिक्स कर लेते हैं फिर उसमें थोड़ा पानी डालकर मंचूरियन का बैटर तैयार कर लेते हैं। फिर कढ़ाई में तेल डालकर गर्म होने के लिए रख देते हैं फिर मंचूरियन को फ्राई करके निकाल लेते हैं फिर उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाल के भूल लेते हैं फिर उसमें सोया सॉस और विनेगर टोमेटो केचप डाल के अच्छे से मंचूरियन को भी डालकर और स्प्रिंग अनियन डालकर मिला लेते हैं और हमारा मंचूरियन बनकर तैयार है
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: