Tham lo muje aaj थाम लो मुझे आज
Автор: Romantic Beats Hindi
Загружено: 2026-01-08
Просмотров: 35
थाम लो मुझे आज
ये पल ठहर जाने दो
ख़ामोश सी इस रात में
दिल को कुछ कह जाने दो
हवा भी आज कुछ धीरे
चलती हुई सी लगती है
तेरी क़रीबी में हर साँस
पूरी-पूरी सी लगती है
कल क्या हो, ये किसने जाना
कल का क्या भरोसा है
आज जो पास है तुम्हारा
वो ही मेरा सहारा है
थाम लो मुझे आज
फिर ये लम्हा मिले न मिले
आज जो बात दिल में है
वो फिर लबों तक पहुँचे न पहुँचे
थाम लो मुझे आज
ये रात फिर हो न हो
तेरी बाहों की ये गर्मी
फिर नसीब हो न हो
तेरी धड़कन सुनते-सुनते
वक़्त भी सो गया है
मेरी हर उलझन ने आज
एक जवाब पा लिया है
तेरी आँखों की नमी में
अपनी दुनिया देख लूं
अगर सुबह दूर भी हो
तो ये रात सँजो लूं
कुछ बातें अधूरी रह जाएँ
तो भी कोई गिला नहीं
आज जो पासी की ख़ुशी है
वो किसी कल से कम नहीं
थाम लो मुझे आज
फिर ये लम्हा मिले न मिले
आज जो बात दिल में है
वो फिर लबों तक पहुँचे न पहुँचे
थाम लो मुझे आज
ये रात फिर हो न हो
तेरी बाहों की ये गर्मी
फिर नसीब हो न हो
अगर बिछड़ना लिखा हो
तो आज मिलन लिख लें
एक पल की इस सच्चाई को
उम्र भर का सपना लिख लें
थाम लो मुझे आज
बस इतना एहसान करो
जो भी हो इस पल में
उसे ही मेरी जान करो
थाम लो मुझे आज
कल की बात कल पे छोड़ो
आज की इस हसीन घड़ी को
दिल से जी भर के जोड़ो
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: