वोट बदलाव का या नीतीश के बचाव का? महिलाओं का वोट विपक्ष को नहीं मिला?
Автор: Ravish Kumar Official
Загружено: 2025-11-12
Просмотров: 2017197
एग्ज़िट पोल को लेकर बहस करने का कोई मतलब नहीं है। इस पर बहस होनी चाहिए कि क्या विपक्ष पैसे की लड़ाई जीत सकता है? नीतीश कुमार की सरकार ने करीब 30,000 करोड़ रुपये बांटे हैं। सरकारी तौर पर इतना पैसा बंटा है। इस पैसे के सामने विपक्ष लड़ नहीं सकता था। इस पैसे के आगे बिहार के मुद्दे भी दब गए। लोगों की बेचैनी किसी गुदगुदी में बदल दी गई। सवाल है कि यह कहाँ जाकर रुकेगा। अगर सरकार के ख़ज़ाने से पैसा बंटने लगे तो कहां तक बंटेगा? विपक्ष भी तैयार है कि मौका मिले तो पैसा बंटे। कमज़ोर तबके को पैसा मिलना चाहिए लेकिन जिस तरह से करीब डेढ़ करोड़ महिलाओं के खाते में दस हज़ार डाले गए हैं उससे साफ है कि वोट ख़रीदने की कोशिश की गई है। अब इसमें इस बात का कोई मतलब नहीं रह जाता कि किस नेता ने कितना प्रचार किया है, टिकट बांटने में किसने देरी की या क्या किया। कोई कुछ भी कर लेता तो भी 30,000 करोड़ का मुकाबला नहीं कर सकता है। अगर तेजस्वी इस बार रेस में आगे निकल जाते हैं तो उनकी जीत बड़ी हो जाएगी। वर्ना इतना पैसा बांटने के बाद लड़ाई का भी मतलब नहीं रह जाता है। उम्मीद है हमारा वीडियो देखेंगे।
नोट- आज कल AI के इस्तेमाल से मेरी आवाज़ और तस्वीर का इस्तेमाल कर कई सारे चैनल बना दिए गए हैं। लेकिन इनमें से कोई भी मेरा चैनल नहीं है। प्लीज़ आप सतर्क हो जाएं। मेरे तीन ही चैनल हैं जिनके लिंक यहां दे रहा हूँ।
/ @ravishkumar.official
/ @ravishkumarnaisadak
/ @ravishkumarbhojpuri
Join this channel to get access to perks:
/ @ravishkumar.official
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: