नवरात्री मे माँ दुर्गा का पुजा क्यू करना आवश्यक है ?
Автор: Mantra - Tantra - Yantra ( मंत्र - तंत्र - यंत्र )
Загружено: 2025-09-21
Просмотров: 712
मंत्र तंत्र यंत्र चॅनल मे आप सभी का स्वागत है आज मे आप सभी के लिये नवरात्री मे माँ दुर्गा का पुजा क्यू करना आवश्यक है इस पर विस्तार से बताने वाला हू
स्वयं को उर्जावान बनाने के लिए नौ दिनों का एक अद्भुत योग होता है यह मा भगवती का सानिध्य प्राप्त करने का एक और अवसर हमारे जीवन में आया है
नवरात्रों के 9 दिन चैतन्य तत्व को प्राप्त करने का एक और अद्भुत संयोग है
ये समय प्रकृति में सबसे अधिक ऊर्जा का समय होता है यह समय परिवर्तन का भी होता है
इस समय एक ऐसा संयोग बनता है जहा समग्र चेतना शक्ति अपनी तीव्र गति से परिवर्तन की और आगे बढ़ती है।
यही वो अवसर है जब साधक अपनी सोई हुई चेतना शक्ति को जागृत करके अत्यंत तीव्र ऊर्जा को प्राप्त कर सकता है।
इस नौ दिनों का यदि सही उपयोग किया जाए तो साधक का पूरा जीवन बदल जाएगा
यदि इन नौ दिनों में साधना कर ली माता की भक्ति कर ली माता के मंत्रो का जाप किया अथवा सुन लिया तो आपका समग्र औरा सकारात्मक ऊर्जा से भर जाएगा
चेतना शक्ति से ऐसे जुड़ जाएंगे की आपके समग्र जीवन में एक नए अध्याय और नई ऊर्जा का उद्भव होगा।
नवरात्रों के नौ दिनों में भगवती आदि शक्ति की असीम ऊर्जा का अनुभव करने के लिए प्रत्येक साधक को चाइए की वो अपने समस्त सांसारिक कार्यों से पूर्ण रूप से निवृत हो जाए। अपनी चेतना शक्ति को केवल भगवती के साथ जोड़ दे।
बाकी सांसारिक कार्य करते हुए इन नौ दिनों में आपको मां भगवती का निरंतर चिंतन करना चाहिए और अपने आप को मां दुर्गा के चरणों में अधीन कर देना चाहिए
इन नौ दिनों में साधना के सभी नियमो का पालन करे। पूर्ण ब्रह्मचर्य और पूर्ण साधनात्मक जीवन इस 9 दिन में आपको जीना है।
इस नौ दिनों में एक उच्च कोटि के साधक की भाती व्यवहार करे। काम क्रोध लोभ मोह आदि विकारों से मुक्त होकर भगवती की कोई एक अत्यंत तीव्र साधना में लग जाए और अपने अंदर असीम ऊर्जा उत्पन्न करे।
जीवन में जो दुख है और परेशानी है। जो कष्ट है और आपत्ति बनी हुई है वो दूर करने के लिए स्वयं को सज्ज कर ले।
नवरात्रि वो समय है जब समस्त जगत के देवी देवता, कुल शक्तियां पितृ शक्तियां विचरण करने के लिए निकलती है। वो इस समस्त सृष्टि की असीम भव्यता का आनंद लेती है।
हमारे पूर्वज कहते थे कि इस समय देवियां अपने रथ लेकर आकाश मार्ग में विचरण करती है।
इस समय देवी देवता प्रसन्न रहते है। कुल देवी देवता और पितृ की सेवा इस समय यदि कर ली जाए तो फिर जीवन में फिर पूछे मुड़कर देखना नही पड़ता है।
इस नव रात्रि को आप अपने जीवन परिवर्तन की रात्रि बना दे। यदि आपने ये नौ दिन भगवती की सेवा और उन्हें प्रसन्न करने में लगा दिया तो अगले कई सालो तक आपके अंदर से वो ऊर्जा बहती रहेगी जो आपके कार्य स्वतः ही पूर्ण करती रहेगी।
मेरा सभी माता भक्तों से अनुरोध है के इस दिव्य समय का सदुपयोग करें स्वयं की ऊर्जा को प्राप्त करे और असीम ऊर्जा से भगवती का सानिध्य प्राप्त करे यही आशा करते है।
हमारे चैनल पर आगामी नौ दिनों तक माता के विविध शक्तिशाली मंत्रो के वीडियो आते रहेंगे कृपया उन्हें देखें और सुने चैनल को शेयर करें सब्सक्राइब करें इसी गुरु दक्षिणा की हम आपसे आशा करते हैं धन्यवाद
जय माता दी

Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: