Mahakumbh Mela 2025 | Ayodhya Ram Mandir आंदोलन में Nirmohi Akhara की रही अहम भूमिका | Prayagraj
Автор: News18 Kumbh
Загружено: 2024-12-22
Просмотров: 7153
Mahakumbh Mela 2025 | Ayodhya Ram Mandir आंदोलन में Nirmohi Akhara की रही अहम भूमिका | Prayagraj News
निर्मोही अखाड़े (Nirmohi Akhara) में शारीरिक मजबूती के साथ अस्त्र-शस्त्र सीखना जरूरी था ताकि वे रामभक्तों की रक्षा कर सकें. वैसे वैष्णव संप्रदाय से जुड़े इस अखाड़े के बारे में कहा जाता है कि वो सालों तक इस जमीन पर अपना हक जमाने के लिए लगातार कोशिश करता रहा. जैसे साल 1853 में निर्मोही अखाड़े के ही कुछ साधुओं ने बाबरी मस्जिद पर कब्जा कर लिया था. माना जाता है कि वे सशस्त्र थे. विकिपीडिया में इस बारे में जानकारी मिलती है. इन सशस्त्र साधुओं ने वहां अपना दावा पेश किया था. हालांकि बाद में वे किस तरह से हटे या हटाए गए, इसकी खास जानकारी नहीं मिलती है.
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस साल 12 साल बाद प्रयाग में महाकुंभ का आयोजन होगा. प्रयाग महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान के साथ 13 जनवरी 2025 को होगी. वहीं महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2025 को अंतिम स्नान के साथ इस महापर्व का समापन होगा. हिंदू धर्म में कुंभ मेले को बहुत ही पवित्र माना जाता है. महाकुंभ की भव्यता और मान्यता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, कि कुंभ में स्नान करने के लिए लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है.
हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो भी जातक महाकुंभ मेले में स्नान करता है उसे सभी पापों से मुक्ति मिलती है और कई गुना अधिक पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. कुंभ मेले में करोड़ों की संख्या में भक्त स्नान करने में पहुंचते हैं. इस रिपोर्ट में जानते है कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 की स्नान की प्रमुख तिथियां कौन-कौन सी हैं . दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 12 साल बाद दुर्लभ संयोग में इस बार प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. महाकुंभ में स्नान का विशेष महत्व भी होता है.
श्री निरंजनी अखाड़ा, श्री जूनादत्त या जूना अखाड़ा, श्री महानिर्वाण अखाड़ा, श्री अटल अखाड़ा, श्री आह्वान अखाड़ा, श्री आनंद अखाड़ा, श्री पंचाग्नि अखाड़ा, श्री नागपंथी गोरखनाथ अखाड़ा, श्री वैष्णव अखाड़ा, श्री उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा, श्री उदासीन नया अखाड़ा, श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा और निर्मोही अखाड़ा कुछ प्रमुख अखाड़े हैं.
The Kumbh Mela 2025 in the holy city of Prayagraj is the world’s largest religious congregation. India’ s biggest news network promises to bring you non-stop coverage of Kumbh 2025.
#News18Kumbh #Mahakumbh2025 #Kumbh #Prayagraj #NirmohiAkhara
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: