सद्गुरु कबीर आश्रम चामण्डीकला, तिजारा जिला—अलवर (राजस्थान) I Panth Shri Uditmuni Naam Saheb
Автор: Kabir Dharmdas Vanshavali
Загружено: 2025-08-25
Просмотров: 14083
सद्गुरु कबीर आश्रम चामण्डीकला, तिजारा जिला—अलवर
नवोदित वंशाचार्य पंथ श्री उदितमुनि नाम साहब का सद्गुरु कबीर नवोदय यात्रा राजस्थान अन्तर्गत आठवें दिवस राजस्थान के जिला अलवर अन्तर्गत तहसील तिजारा स्थित ग्राम चामण्डीकला में सद्गुरु कबीर आश्रम पधारे जहां चामण्डीकला तिजारा सहित दिल्ली हरियाणा तथा आस पास के जगहों से भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूवात दोपहर 2 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ हुई जिसमें कलश यात्रा एवं बाजे गाजे के साथ भक्तगण कतारबद्ध होकर शोभायात्रा में साहब की अगुवानी करते चल रहे थे एवं साहेब बंदगी साहेब की अनुगुंज के साथ शोभायात्रा सम्पन्न हुई। शोभायात्रा के पश्चात नवोदित वंशाचार्य पंथ श्री उदितमुनि नाम साहब के करकमलों से चामण्डीकला आश्रम परिसर में कबीरपंथ के प्रतीक श्वेत ध्वजा रोहण किया गया। तत्पश्चा सभा स्थल में नवोदित वंशाचार्य साहब का आगमन पश्चात उनका राजस्थानी पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात नवोदित वंशाचार्य साहब ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सद्गुरु कबीर धर्मदास वंशावली मिशन समय की मांग है आज टेक्नालाजी का जमाना है हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल है हमारे बच्चों के हाथ में मोबाइल है ये मोबाइल हमारे दिमाग को कितना प्रभावित कर रहा है ये सोचने वाली बात है इसलिए इसका सदुपयोग करना जरूरी है नहीं तो हम खुद के कंट्रोल से ही बाहर हो जाएंगे। हमने सद्गुरु कबीर नवोदय यात्रा के माध्यम से लोगों को न सिर्फ दिमाग बल्की दिल से प्रेरित होकर कार्य करने की प्रेरणा दे रहे हैं क्योंकि दिमाग में काल बसता है और दिल में दयाल अर्थात हमारे साहब बसते हैं इसलिए दिल से लिया गया फैसला हमारे विचारों को सही दिशा देती है जिससे हम अपने जीवन में गलत रास्ते में जाने से बचते हैं। आगे नवोदित वंशाचार्य साहब ने कहा कि केडीवी मिशन का मोटो है 'जीव दया और आतम पूजा' ये सद्गुरु कबीर साहब की एक साखी से लिया गया है। हम सबको साहब की हजारों साखी रटने के बजाए एक साखी या आधी साखी भी जीवन में उतारते हैं तो हमारा जीवन सुधर जाएगा हमारा कल्याण हो जाएगा हम अपने सद्गुरु को पा सकेंगे। हम जिस मिशन में निकले हैं उस मिशन को पूरा करने के लिए आप सबसे एक शर्त पर सहयोग चाहिए कि आप सब इस मिशन में दो चीजों को छोड़कर आइए। पहला अहंकार और दूसरा स्वार्थ। आप नि:स्वार्थ बनिए नि:स्वार्थ सेवा कीजिए तभी आप मिशन का सच्चे अर्थों में सहयोग कर पाएंगे।
इस प्रकार नवोदित वंशाचार्य पंथ श्री उदितमुनि नाम साहब ने अपने प्रवचन के माध्यम से लोगों को मानव बनने के लिए मानवता धारण करने तथा जीव दया व आतम पूजा की राह पर चलते हुए केडीवी मिशन को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।
सप्रेम साहेब बंदगी साहेब 🙏
आपका 'कबीर धर्मदास वंशावली' चैनल पर स्वागत है!
यह चैनल 'सदगुरु कबीर धर्मदास साहेब वंशावली प्रतिनिधि सभा' के द्वारा प्रस्तुत किया गया है, और यह स्थित है कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा, बलौदा बाजार जिला, छत्तीसगढ़। इस चैनल पर हम कबीर धर्मदास वंशावली प्रतिनिधि सभा के अंतर्गत जारी की गई ऑडियो, वीडियो क्लिप, फोटो आदि को साझा करते हैं।
हमारा उद्देश्य है श्री सदगुरु कबीर धर्मदास साहेब और वंश प्रतापाचार्यों के वचनों और वाणियों को इस पेज के माध्यम से जनमानस तक पहुँचाना, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर प्रसारित करना है।
आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, और यूट्यूब पर "कबीर धर्मदास वंशावली" के नाम से भी जुड़ सकते हैं।
🔺Facebook : / kabir.dharmd. .
🔺WhatsApp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaDa...
🔺Instagram :
/ kabir.dharmdasv. .
🔺YouTube : / @kabirdharmdasvanshavali
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं
www.kabirdharmdasvanshavali.org
आइए, हमारे साथ जुड़ें और सदगुरु कबीर धर्मदास साहेब के महान संदेशों को बढ़ावा दें।
सप्रेम साहेब बंदगी साहेब 🙏🌹
#uditmuninaamsaheb #pravachan #kdvmission #kabirdharmdasvanshavali #jeevdaya #aatampooja #kabirnavodayayatra #2024 #rajasthan #kabirdharmnagardamakheda
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: