Yamuna Aarti | Vasudev Ghat | Delhi | गंगा आरती की तरह अब दिल्ली में होगी यमुना की आरती
Автор: Vicky Kr Vlogs
Загружено: 2024-04-18
Просмотров: 207
Hello Friends! Welcome to my new vlog! In this vlog you will see full tour of vasudev ghat, Delhi.
दिल्ली के लोग अक्षर आरती देखने हरिद्वार, ऋषिकेश, बनारस जैसी धार्मिक स्थलों पर जाते हैं. वासुदेव घाट को भी अयोध्या, बनारस, हरिद्वार के तर्ज पर बनाया जा रहा है. करोड़ों का बजट घाट के सौंदर्यीकरण के लिए खर्च किया जा रहा है. वासुदेव घाट में बड़े-बड़े मंडप बनाए गए हैं, मंडप के आसपास हरियाली भी उगाई गई है. सुंदर-सुंदर छोटे-छोटे बगीचे बनाने की भी तैयारी चल रही है.
बगीचों में रंग बिरंगे फूल उगाए गए हैं. इस घाट की सुंदरता बढ़ा रहे हैं सफेद ट्यूलिप के फूल (Tulip Flower). साथ ही लाल पत्थर से बनी दो बड़ी-बड़ी हाथी की मूर्तियां भी इस घाट में लगाई गई हैं. घाट में यमुना तक जाने के लिए सीढ़ियां भी बनाई जा रही हैं. घाट में एक पैदल रास्ता भी बनाया जा रहा है जहां पर लोग सुबह-शाम आकर सैर भी कर सकते हैं. साथ ही एक स्नान कुंड भी बनाया जा रहा है. घाट के शुरुआत में एक 300 किलो की घंटी भी लगाई गई है.
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: