उत्तर प्रदेश सरकार एवं स्पिक मैके के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय शास्त्रीय कला “कथकली”का भव्य आयोजन
Автор: Dear Mam Pooja
Загружено: 2025-09-07
Просмотров: 362
सरस्वती विद्या मन्दिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खैर रोड, गोंडा मोड़, अलीगढ़ में संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार एवं स्पिक मैके के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय शास्त्रीय कला “कथकली” का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना से हुआ। कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने न केवल छात्रों का मनोरंजन किया बल्कि उन्हें अपनी परंपरा और संस्कृति से जोड़ने का प्रेरक संदेश भी दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण सांस्कृतिक वातावरण से सराबोर हो उठा और छात्र-छात्राओं ने भारतीय परंपरा की गहरी झलक का अनुभव किया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण इंटरनेशनल सेंटर फॉर कथकली, दिल्ली के प्रिंसिपल श्री टी. जगदीशन रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को कथकली नृत्य में प्रयुक्त होने वाली भाव-भंगिमाओं, रंग-विन्यास और नृत्य की विशिष्ट शैली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने समझाया कि कथकली केवल नृत्य नहीं बल्कि एक संपूर्ण नाट्यकला है, जिसमें संगीत, अभिनय, भाव, रंग और मेकअप सबका अद्भुत संगम होता है।
कार्यक्रम में वोकल आर्टिस्ट के. अनिल कुमार एवं के. जयन ने मधुर संगीत प्रस्तुत कर वातावरण को जीवंत कर दिया। इसी क्रम में मेकअप आर्टिस्ट के. उन्नीकृष्णन और के. एस. नायर ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए बताया कि कथकली कलाकारों का श्रृंगार किस प्रकार उनकी भूमिका और चरित्र को जीवंत बना देता है। रंग-बिरंगे परिधान, सजीव भाव-भंगिमाएँ और संगीत की लयताल ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्री विजय प्रकाश शर्मा ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने कहा कि –
“ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों को न केवल भारतीय परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ते हैं, बल्कि उनमें संस्कार और राष्ट्रीय गौरव की भावना भी जाग्रत करते हैं।”
इस अवसर पर स्पिक मैके, अलीगढ़ जिला समन्वयक श्री शरद गुप्ता ने आयोजन का सफल संचालन और समन्वय किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यक्षा डॉ. उमेश कुमारी, उप प्रबंधक श्री राजाबाबू वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष श्री सुदेश गौड़ एवं शिक्षा समन्वयक श्री अशोक सारस्वत ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और आयोजन की सफलता के लिए सभी कलाकारों एवं स्पिक मैके का आभार व्यक्त किया।
#Rajeev Agrawal
#sanskaraurshiksha
#vidyabhartibrajpradesh
#bharatiyashiksha
#विद्याभारती
#vidyabhartischool
#aligarh
#VidyaBharati
#RSSorg
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: