Lohri Special 🔥 | Subah Early Running | 300 Push-ups | Rathkhal Kaam | nhla Mein Aag Jalai
Автор: Prem Pahadi Vlogs
Загружено: 2026-01-13
Просмотров: 61
आज के व्लॉग में मैंने दिखाया है कि आज मैं मॉर्निंग रनिंग के लिए थोड़ा जल्दी निकल गया। रोड से रनिंग करते हुए ग्राउंड तक गया, फिर ग्राउंड से वापस रोड पर आया। इसके बाद मैंने 300 पुश-अप्स किए और फिर घर चला गया।
घर पहुँचकर मैंने घर का काम निपटाया और फिर कपिल के साथ रथखाल के लिए निकल गया। गेट से हमें सिद्धी भी जॉइन कर गई और हम तीनों रथखाल पहुँच गए।
रथखाल में काम खत्म करने के बाद मैंने वहाँ के जाने-माने बुबू जी को दिखाया, जो आज फिर से जलेबी बना रहे थे। इसके बाद मार्केट का थोड़ा सा व्यू दिखाया और फिर हम बात करते-करते घर की ओर लौट आए।
घर पहुँचने के बाद मैं अकेले बकरियों के साथ चला गया और करीब 4 घंटे 30 मिनट तक बकरियाँ चराईं। इस दौरान मैंने आसपास का एरिया भी देखा, झाड़ियों में बैग और कुछ हलचल दिखाई दी। मैंने पास से देखा भी, लेकिन पत्थर फेंकने के बाद भी कुछ साफ नजर नहीं आया।
इसके बाद मैं बकरियों को ऊपर लेकर आया। फिर मैं और कपिल पानी लाने गए, और वहाँ बहुत सारे सूखे पेड़ (बाज) इकट्ठा किए। शाम 8 बजे आग जलाने की तीन बार कोशिश की, फिर गाँव जाकर सूखी घास से आग जलाई।
आखिर में हम घर वापस आए। गाँव पहुँचने पर देखा कि सभी लोग सो चुके थे। घर आकर पूजा की, डिनर किया और इसी के साथ आज का व्लॉग खत्म।
#lohri
#lohrispecial
#PahadiLohri
#AagJalana
#PahadiParampara
#UttarBharatCulture
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: