Inspire award -last date to apply and all information
Автор: DCM School Bithmara Uklana mandi
Загружено: 2021-09-27
Просмотров: 2914
इंस्पायर अवार्ड्स – मानक (राष्ट्रीय आकांक्षा और ज्ञान को बढ़ाते लाखों मस्तिष्क), वर्ष 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 oct.2021 है।
कक्षा 6 से लेकर 10 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल आइडिया प्रतियोगिता के जरिए विद्यार्थियों के दो से तीन अच्छे विचारों/नवप्रवर्तनों का ऑनलाइन नामांकन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग-भारत सरकार, के वेबपोर्टल www.inspireawards-dst.gov.in पर कर सकते हैं । नए स्कूल भी विद्यालय वेब पोर्टल E-MIAS पर स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए लॉगऑन करें
www.inspireawards-dst.gov.in
www.nif.org.in/inspire-awards इंस्पायर (अभिप्रेरित अनुसंधान के लिए विज्ञान खोज में नवोन्मेष), भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का एक विशिष्ट कार्यक्रम है, जिसकी शुरुआत साल 2009-10 में की गई थी। इस कार्यक्रम के पांच घटक है जिसमें 10 से 32 साल तक के विद्यार्थी जुड़ सकते हैं। इसका पहला घटक “इंस्पायर अवार्ड्स” है, जिसका मुख्य उद्देश्य किशोरावस्था (कक्षा 6 से लेकर 10 तक के यानी 10-15 साल उम्र के) में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उन्हें विज्ञान की तरफ आकर्षित करना है।
भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई स्टार्टअप इंडिया पहल में महत्वपूर्ण सहभागिता के लिहाज से इंस्पायर अवार्ड्स – मानक (राष्ट्रीय आकांक्षा और ज्ञान को बढ़ाते लाखों मस्तिक) में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। नए बदलाव के साथ अब इंस्पायर अवार्ड्स – मानक का आयोजन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान-भारत (रानप्र) के द्वारा किया जा रहा है। इसका उद्देश्य भविष्य में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को बढ़ावा और मजबूती देने के लिए एक बेहतर मानव बल श्रृंखला तैयार करना है। साथ ही, शोध और विकास के आधार को भी मजबूती देना है। इस कार्यक्रम में देशभर के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के मौलिक विचारों/ नवप्रवर्तनो को आमंत्रित किया जाता है।
इंस्पायर अवार्ड्स – मानक, के तहत विद्यार्थियों के ऐसे मौलिक विचारों/नवप्रवर्तनों को आमंत्रित किया जाता है, जो समाज की रोजमर्रा के समस्याओं का समाधान कर सके। इसके अलावा घरेलू और मजदूरों के श्रम को कम करने के उपाय जो उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने के साथ सेवाओं को भी आसान कर दे। विद्यार्थी इन विचारों/नवप्रवर्तनों को विद्यालय के प्रधानाचार्य/मुख्यअध्यापक को जमा कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम के तहत देशभर के सभी सरकारी/गैर सरकारी स्कूलों अथवा किसी भी बोर्ड के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
योजना का संचालन इस प्रकार किया जाएगा :
राज्य और जिला स्तर के पदाधिकारियों में इंस्पायर अवार्ड्स-मानक कार्यक्रम के प्रति जागरूकता और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए देश भर में क्षेत्रीय कार्यशालाओं का आयोजन, जिसमें साहित्य और ऑडियो-विजुअल टूल के जरिए योजना से सम्बंधित सभी जानकारियों से अवगत कराया जाएगा।
प्राचार्य/ मुख्य अध्यापक द्वारा स्कूलों में आइडिया प्रतियोगिता के जरिए विद्यार्थियों के दो से तीन अच्छे विचारों/नवप्रवर्तनों का चयन किया जाएगा, जिसका ऑनलाइन नामांकन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग- भारत सरकार, के वेबपोर्टल E-MIAS (www.inspireawards-dst.gov.in) पोर्टल पर किया जाएगा।
नए विद्यालय वेब पोर्टल E-MIAS पर स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं।
जिला और राज्य स्तर के प्राधिकारियों द्वारा इन मौलिक विचारों/नवप्रवर्तनों के नामांकन को वेब पोर्टल E-MIAS के जरिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को भेजा जायेगा।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग-भारत सरकार और राष्ट्रीय नवप्रर्वतन प्रतिष्ठान- भारत, द्वारा एक लाख विचारों का चयन किया जाएगा। सभी छात्रों को 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (Direct Benefit Transfer) योजना के जरिए सीधे उनके खातों में भेजी जाएगी।
राज्य और जिला स्तर के प्राधिकारियों द्वारा जिला स्तरीय प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट कॉम्पीटिशन का आयोजन। यहां से 10 हजार विचारों/नवप्रवर्तनों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता और प्रदर्शनी के लिए किया जाएगा।
राज्यस्तरीय प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट कॉम्पीटिशन का आयोजन, जहां से एक हजार विचारों/नवप्रवर्तनों का चयन किया जाएगा। इस स्तर पर राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान - भारत, देश के विभिन्न तकनीकी संस्थानों के सहयोग से विद्यार्थियों के प्रोटोटाइप/मॉडल विकसित करने में मदद और सलाह उपलब्ध कराएगा।
विचारों का चयन उसकी नवीनता, व्यवहारिकता, सामाजिक उपयोगिता, पर्यावरण की अनुकूलता और वर्तमान में मौजूद तकनीक से बेहतरी के आधार पर होगा ।
चयनित 1000 – प्रतिकृति (प्रोटोटाइप) को राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में रखा जाएगा, जहां से श्रेष्ठ 60 को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया जाएगा ।
राष्ट्रीय नवप्रर्वतन प्रतिष्ठान-भारत, चयनित सभी 60 प्रोटोटाइप की उपयोगिता, व्यवसायिकता की संभावनाओं की जांच कर उसे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और रानप्र-भारत की अन्य योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करेगा और सभी प्रोटोटाइप को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले नवप्रवर्तन एवं उद्यमिता उत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: