#gorakhpur
Автор: India Crime Express
Загружено: 2024-11-14
Просмотров: 581
मसाल जलाकर चार दिवसीय ज्योति महोत्सव का हुआ शुभारंभ
जनपद गोरखपुर क्षेत्र के नाहरपुर में स्थित ज्योति इंटर कालेज में गुरुवार को मुख्य अतिथि एवं पनियरा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा मसाला जलाकर चार दिवसीय ज्योति महोत्सव खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद जैसी प्रतियोगिताएं बच्चों में संघर्ष के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा देती है । जीवन में हमेशा संघर्ष करने वाला व्यक्ति ही अपने मंजिल को प्राप्त करता है । बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आप लोगों के प्रदर्शन से यह साबित होता है कि इस कॉलेज के शिक्षक बड़े ही मेहनत व लगन के साथ शिक्षण कार्य को संपादित करते हैं । अभिभावाक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं । इसलिए बच्चों का भी दायित्व है कि अपने शिक्षक एवं अभिभावक के भरोसे को कायम रखें । उत्तर प्रदेश सहकारी ग्रामीण विकास बैंक के सभापति संत राज यादव एवं प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव द्वारा मुख्य अतिथि को प्रभु श्री राम के विग्रह चित्र को देकर सम्मानित किया गया । कालेज के प्रबंधक अजय प्रकाश यादव ने कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस दौरान गंगा , यमुना , कावेरी एवं सरस्वती हाउस के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । बालिका वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सरस्वती हाउस ने गंगा हाउस को पांच अंक के अंतर से पराया । वहीं बालक वर्ग में गंगा हाउस ने कावेरी हाउस को 8 अंक के अंतर से हराकर फाइनल किताब पर कब्जा जमाया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अष्टभुजा मिश्र व छात्र मंजीत विश्वकर्मा छात्रा साक्षी दुबे द्वारा किया गया।
इस दौरान पिपराइच चेयरमैन संजय मद्धेशिया , रश्मि सिंह , इम्तियाज हुसैन , अजय यादव , रमेश पांडेय , सुषमा शर्मा , काजल शर्मा , अनुपमा मिश्रा , जय श्री चक्रवर्ती , प्रतिमा पाठक , पुनीता पांडेय , विनीत विश्वकर्मा, जयकिशन पटेल , सचिन सिंह , अमरेंद्र प्रजापति , मनीष विश्वकर्मा , संजय कन्नौजिया , मनिता मौर्य, मंजू सिंह , पुनीता पांडेय , कुमारी गीतू , सुभाष यादव आदि लोग मौजूद रहे।
@indiacrimeexpress9427 @JyotiInterCollege
#viralvideos #gorakhpurnews #videos #viralvideo #video #viral#jyoti #students #school #schoollife #annualfunction #annualday #kabaddi #kabaddilive #kabaddilover #kabaddimatch #kabaddivideo #kabadditournament #annualfunction #annualday #baldivas
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: