पुरानी रंजिश एवं जमीनी विवाद को लेकर की गई मारपीट में एक माह बाद भी सिमरिया पुलिस के हाथ खाली नामजद
Автор: तीसरी आँख न्यूज टीवी
Загружено: 2025-11-07
Просмотров: 170
पुरानी रंजिश एवं जमीनी विवाद को लेकर की गई मारपीट में एक माह बाद भी सिमरिया पुलिस के हाथ खाली
नामजद आरोपियों ने लाठी एवं फरसा से की थी मारपीट अब तक क्यों नहीं हुए गिरफ्तार?
मामला पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र का है जहाँ पीड़ित हल्लू उर्फ हल्के यादव निवासी ग्राम हरदुआ ब्यारमा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बतलाया की पुरानी रंजिस व जमीनी विवाद के चलते आरोपिगण हाकम यादव पिता सुखलाल यादव, सत्तू यादव, एवं कृपाल यादव पिता हाकम यादव सभी निवासी ग्राम हरदुआ ब्यारमा,थाना सिमरिया द्वारा पिहले मेरी स्वं की भूमी पर मेरी बिना इजाजत के जबरन अपना मकान निर्माण करा रहा था मेरे द्वारा रोके जाने पर विवाद हुआ था इसी रंजिश को लेकर प्रार्थी को लाठी डण्डों से बुरी तरह मारपीट करके लहूलुहान कर दिया जिस कारण से मेरे दोनों हाथ फैक्चर एवं शरीर के कई अंगों में चोटे आई है आवेदक हल्लू उर्फ हल्के यादव का कहना है घायल होने के बाद मुझे जिला अस्पताल पन्ना में इलाज हेतू भर्ती कर दिया गया जहाँ 26 दिन तक मेरा इलाज हुआ लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और सिमरिया पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया जिसके चलते मेने एसपी एवं कलेक्टर साहब सिमरिया थाना की शिकायत सीएम हेल्पलाइन सभी जगह की जिसके बाद सिमरिया थाना गया तो टी ,आई, साहब मुझ पर भड़क गए और कहते है जाओ जहां जिसको सुनाना हो सुना दो अब सवाल ये उठता है की आखिर इंसाफ के लिए भटकता पीड़ित कहां जाए जब हमारे चैनल के पत्रकार ने इस विषय को लेकर थाना प्रभारी जगतपाल सिंह जी से बाइट के लिए कहा तो आइये सुनते हैं साहब ने क्या कुछ कहा आप खुद सुने खबर के अंत में
तीसरी आँख न्यूज पन्ना से जिला ब्यूरो चीफ मो. जाफिर अली की रिपोर्ट
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: