Saadhvi Kailish Giri Ji ne Apne Janamdin par Bhakto se 22 January ko Diwali Manane ke liye Appeal ki
Автор: Daivya Bhakti - दैव्य भक्ति
Загружено: 2024-01-08
Просмотров: 232
500 वर्षों की तपस्या के बाद रामलला जल्द ही 22 जनवरी 2024 को अपने नए मंदिर में आने वाले हैं । उनके आगमन का स्वागत करते हुए आज आदरणीय महंत कैलाश गिरी जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर - 4th एवेन्यू गौर सिटी में श्री हंस राज नरूला जी के निवास स्थान पर विशेष सत्संग का आयोजन किया गया ।
इस सत्संग में स्वयं महंत जी के साथ साथ श्री हंसराज नरूला जी, श्रीमती विजय नरुला जी, श्री ऋषभ नरुला जी, कुमारी रश्मि नरूला जी, श्रीमती रेखा धमीजा जी, मास्टर अंशुल धमीजा जी, कुमारी आस्था जी, श्री सौरभ दीवान जी, डॉ एस पी सिंह जी, श्रीमती साधना जी, श्री योगेन्द्र सक्सेना जी, श्रीमती निर्मल सक्सेना जी, श्री गोपाल अरोड़ा जी, श्रीमती उमा बंसल जी, चौधरी सहेन्द्र सिंह जी, श्री सुभाष मानिकतला जी, श्रीमती आशा मानिकतला जी, श्रीमती शकुंतला मित्तल जी, श्रीमती सुमन वर्मा जी, श्री वर्मा जी, श्री केसरी जी सहित अन्य भक्त उपस्थित थे । इस प्रोग्राम का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल दैव्य भक्ति पर किया गया ।
सत्संग का शुभारंभ श्री अमृतवाणी जी के पाठ से किया गया । इसके उपरांत श्री हनुमान चालीसा का पाठ और मधुर भजनों का सभी साधकों ने आनंद लिया । सारी संगत ने बहुत आदर और प्रेमभाव से माता जी को सम्मानित किया और आदरणीय माता जी ने बहुत ही उल्लास से श्री राम कथा का विवरण एवम भक्तिपूर्ण रसीले भजन सुनाए ।
माता जी ने इस अवसर पर सभी साधकों को 22 जनवरी का दिन दीपावली की तरह मनाने का अनुरोध किया।
सारी संगत ने इस अवसर पर आदरणीय माताजी का अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर गौर सिटी में आने का बहुत-बहुत धन्यवाद किया और भविष्य में भी इसी तरह आशीर्वाद देते रहने की प्रार्थना की ।
Saadhvi Mahant Kailash Giri Ji
Ayodhya Ram Mandir
The inauguration of ‘Bhavya Ram Mandir’ on January 22nd will give rise to a new India: PM Modi
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: