प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट इम्पोर्टेन्ट अपडेट | Hindi | 2022 | Dr. Jinesh Soni
Автор: SONI ARENA LAW LECTURE SERIES - HINDI
Загружено: 2022-11-04
Просмотров: 6325
साथियो प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट को लेकर इम्पोर्टेन्ट अपडेट आया है जिसमे माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा accused को प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट की धारा 13 (1)(d) रीड विथ सेक्शन 13 (2) प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट से दोष मुक्त करने के आदेश मुक्त किये है साथियो जजमेंट काफी इम्पोर्टेन्ट है और हमारे राइट्स से जुड़ा हुआ है usually कई बार आपने देखा होगा की accused का फाल्ट नहीं है पर एंटी करप्शन ब्यूरो या लोका आयुक्त या विजिलेंस या सीबीआई ऐसा मानती है की इसके द्वारा क्रिमिनल मिस कंडेक्ट किया गया है अमाउंट को as a matter of right उसने अपने हाथ में लिया उसके द्वारा सीरियस प्रकर्ति का अपराध कारित किया गया है और अन्तोगत्वा उसे चार्ज शीट किया जाए और उसके विरुद्ध गंभीर रूप से कार्यवाही की जाए अब एक बात हमे यह पर समझनी होगी की क्रिमिनल जुरिस प्रॉडेन्स जो हमारे देश का है वो स्पष्ट कहता है की the accused shell be deem to be innocent unless proven guilty by the court पर जो प्रॉसिक्यूशन की एजेंसी है उसकी अप्प्रोच क्या है कि you are guilty unless proven innocent तो कानून से बढ़कर कानून से ऊपर जाकर ये इन्वेस्टीगेट करते है और अन्तोगत्वा आपके राइट्स को इफ़ेक्ट करते है तो ऐसे ही मामले में innerving करते हुए न केवल accused को कोर्ट ने डिस्चार्ज किया अपितु जो कन्सर्ट अथॉरिटीज है जो कि प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट में इन्वेस्टीगेट करती है उनकी जो कार्यप्रणाली है उसपर भी प्र्शन खड़ा हो जाता है कि सबसे पहले तो आप झूठी कम्प्लेंटो पर लगातार इन्क्वेरी कर रहे हो उसके बाद FIR काट रहे हो फिर चार्ज शीट कर रहे हो लम्बे टाइम था ACCUSED को हरेस कर रहे हो तो आपके अधिकारों को सिक्योर करने के लिए ये काफी इम्पोर्टेन्टअपडेट है सुप्रीम कोर्ट का तो साथियो विडिओ को अंत तक देखिएगा काफी इम्पोर्टेन्ट है और यदि आप भी ऐसी ही समस्याओ से गुजर रहे है तो ये कंटेंट आपके लिए काफी राहतपूर्ण हो सकते है।
Dr. Jinesh Soni
9772946899
#preventionofcorruptionact #anticorruption #bestopinionanticorruption #ACB #ED #Incometaxupdate #bestlawyer
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: