मौत की घाटी के मुहाने पर टाइगर,लंगूर और डियर की कॉल ,जंगल का खतरनाक रास्ता।
Автор: Bharti G
Загружено: 2025-12-23
Просмотров: 951
दोस्तों मोहन के जंगलों में घूमते हुए जब हम एक तिराहे पर पहुंचे जिसके दाएं और का रास्ता मौत की घाटी कहलाता है और बाएं और का रास्ता दूसरे तरफ चला जाता है तो हम मौत की घाटी के रास्ते पर ना जाकर बाई और रास्ते को निकल पड़े जो की वन वे था नीचे उतरते समय फोर बाई फोर भी लगाना पड़ा और क्योंकि हम जिप्सी में सवार थे इसलिए कोई खतरे की बात नहीं थी आगे जाकर बहुत ही अद्भुत जंगल के बहुत सुंदर दर्शन हुए पेड़ों पर चिड़िया बैठी थी उड़ती थी तरह-तरह की आवाज निकलती थी उनका मधुर स्वर सुनकर हम मंत्र मुक्त हो गए शाम का सूर्य पश्चिम की ओर जा रहा था पेड़ की झुरमुटों में से निकलती हुई उसकी किरणें हम तक पहुंच रही थी यह दृश्य मन को बहुत ही भा रहा था एक नाले के किनारे किनारे एवं और आगे बढ़े तो नीचे भाखराकोट जाने वाला रास्ता दिख गया वहां से पब्लिक ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां भी आती जाती दिख रही थी अचानक वहां पर लंगूर की तेज कॉल आने लगी हम सतर्क हो गए जरूर वहां पर कोई लेपर्ड या टाइगर है इतने में दाएं और नाले में ऊपर की तरफ वहां पर हिरण की तेज कॉल आने लगी यह दोनों तरफ से लगातार कॉल चल रही थी हमको समझ में नहीं आ रहा था कि किस ओर देखें बहुत लंबे समय तक हम कॉल सुनते रहे और इंतजार करते रहे की लेपर्ड या टाइगर के दर्शन होंगे परंतु झाड़ियां अधिक होने के कारण हमको नहीं dikh पाया कि वह यहां पर है हम उसको देख नहीं पाए वापसी में हमने टाइगर के पंजे देख लेपर्ड के पंजे देखें और हॉर्नबिल का घोंसला भी देखा मौत की घाटी की ओर बढ़ते हुए जब हम उसके मुहाने पर आए तो हमने वहां पर ताजा ताजा टाइगर की ड्रॉपिंग देखी जिसमें बाल और हड्डियां साफ-साफ दिखाई दे रही थी जो कॉल हमने पिछली बार सुनी थी वह कॉल इसी टाइगर के लिए थी यदि हम उसी स्थान पर डटे रहते तो हो सकता था हमको टाइगर दिख जाता परंतु हमारी किस्मत में नहीं था हम मौत की घाटी से नीचे उतरे और उतरते के बाद हमको बहुत सारी चिड़िया मिली उसके बाद रानीखेत रोड को क्रॉस करके हम कोसी नदी के किनारे गए वहां पर हमने सांभर डियर स्पॉटेड डियर बहुत मात्रा में देखें क्योंकि हमारा समय पूर्ण हो चुका था और4:30 बजे हम गेट पर पहुंच गए।
#MohanForest
#DeathValleyJungle
#TigerCall
#LeopardSigns
#WildlifeVlog
#CorbettLandscape
#JungleSafari
#ForestAdventure
#IndianWildlife
#LangurCall
#SambarDeer
#HornbillNest
#KosiRiver
#OffroadExperience
#NatureLovers
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: