|| सोने की थाली भेट की धर्म कटारिया जी ने उनके अनुभव ||
Автор: SAI POOJA CHANNEL SHIRDI
Загружено: 2025-10-09
Просмотров: 1406
श्री साईं बाबा में लाखों भक्तों की अटूट आस्था है। इसी आस्था के चलते भक्त श्री साईं बाबा को विभिन्न प्रकार के दान अर्पित करते हैं।
आज, मुंबई के ठाणे स्थित हीर रियल्टी वेंचर प्राइवेट लिमिटेड के साईं भक्त श्री धरम कटारिया ने श्री साईं बाबा को 660 ग्राम वजन का एक आकर्षक सोने का प्लेट भेंट किया। इस सोने के प्लेट की कीमत 74 लाख 49 हजार 393 रुपये है और इसे श्री साईं बाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माननीय गोरक्ष गाडिलकर को सौंपा गया।
श्री साईं बाबा के चरणों में सोने का प्लेट अर्पित करने के बाद, श्री साईं बाबा संस्थान की ओर से माननीय गोरक्ष गाडिलकर ने दानकर्ता साईं भक्त श्री धरम कटारिया का अभिनंदन किया और उनके प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की।
#sai #experiencebydevotees #hindi #sai108namavli
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: