POWERFUL MOTIVATIONAL SPEECH -By Sarfraaz Nawaz Sir Mewat Haryana Class 6th,9th, Jamia Result 2025
Автор: TBIT Classes
Загружено: 2025-04-23
Просмотров: 260
एक जरूरी अपील
Assalamualaikum,मुझे उम्मीद है के आप सभी अल्लाह के फजल वो करम से बेहतर होंगे और आपका ईद भी काफी अच्छा रहा होगा। मैं आपका अपना छोटा भाई Er.Ali Haider Director of Tbit Residential Classes आप तमाम लोगों से कुछ बात कहना चाहता हूं।जैसा कि आप सभी देख रहे हैं और बेहतर से जानते हैं कि हमारे देश में अभी मुसलमान भाइयों और बहनों को दोहरी निगाहों से देखा जाता है।और उन्हें गलत तरीके से फसा कर जेल के सलाखों में डाल दिया जाता है। और हम में से कुछ लोग जब उसके खिलाफ आवाज उठाते है तो यह बहरी- गूंगी सरकार के कुछ नहीं दिखता और नहीं सुनाई देता। आप सभी से यह कहते हुए माफी चाहता हूं,कि आज यह कमजोरी और हालात हमने खुद पैदा किया है।उसका एक सबसे बड़ा वजह यह है कि हम उच्च शिक्षा से अपने बच्चों बच्चों को दूर कर दिया है। उसके भी पीछे एक सबसे बड़ा वजह यह है कि हमारे ही काम के कुछ गद्दार लोग अपने ही काम के नौजवान बच्चे और बच्चों को सही रास्ता दिखाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिया जाता है। जैसे Engineering from IIT,Medical from NEET,SSC CHSL,SSC CGL or Banking,Railway, के Competitive Entrance Examination के नाम पर जब उनके अभिभावकों को सपना दिखाया जाता है ।और उनसे पैसे ले लिए जाते हैं उसके बाद भी जब उन्हें कामयाबी कामयाबी हासिल नहीं होती तो,उनका कमर टूट जाता है।और यही वजह है कि वो अपने बच्चे और बच्चियां को दुबारा मौका नहीं मिल पाता है,और अभिभावक घर के 100 खर्चे को देखते हुए अपने बच्चों से कुछ रकम कमाने की अपील करने लगते हैं। इन्हीं सभी को देखते हुए हम आपका अपना भाई और आपका अपना बेटा Er.Ali Haider Director of Tbit Residential Classes ने बच्चे और बच्चियां के लिए अपनी जवानी को उनके उज्जवल भविष्य के खातिर वक्फ कर दिया है। और भारत के राजधानी में एक ऐसा Residential Coaching centre For Boys/Girls Separately की शुरुआत की जो जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जाने के सपने को पूरा करने में बच्चे और बच्चियां की मदद कर रहे हैं। पिछले 5 साल से जामिया अलीगढ़ में Alhamdulillah सैकड़ो बच्चों और बच्चियां का दाखिला करवाया,और उन्हीं को देखते हुए और आप सभी अभिभावकों के अपील से हमने Class 6th,9th and 11th Science ,Arts and Commerce अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के Entrance Examination 2025 के लिए 5 अप्रैल से नया Batch शुरू कर रहे हैं। जो बिल्कुल मुफ्त होगा और सिर्फ आपको खाने की मामूली से खर्चे पर बच्चों और बच्चियां का सपना पूरा होता हुआ दिखाई देगा। मुझे उम्मीद है कि आप सर सैयद अहमद खान,डॉक्टर जाकिर हुसैन,महात्मा गांधी के सपने को साकार करने में हमारी कदम से कदम मिलाकर मदद करेंगे। और अपनी नेक दुआओं में हमें याद रखेंगे।मैं आपकी नेक दुआओं का मुंतजिर रहूंगा।और आप अपने इलाका के ज्यादा से ज्यादा बच्चे और बच्चियों को इस मिशन में ज्वाइन करवाए ताकि हम एक मजबूत कौम बन सके और इससे ही हम अपने दुश्मन को करारा जवाब दे सकेंगे।
आपका अपना खादिम
Er.Ali Haider
Director of Tbit Classes
Address *- B.27 Street 43 Near Madina Masjid Ashoka park Zakir Nagar okhla New Delhi**
9870-1670-74
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: