जयपुर भवानी निकेतन में भारतीय सेना की ताकत का प्रदर्शन ऑपरेशन सिंदूर के हथियारों ने जगाया देशप्रेम
Автор: JHAROKHA RAJASTHAN NEWS
Загружено: 2026-01-10
Просмотров: 6692
भारतीय सेना द्वारा जयपुर के भवानी निकेतन महाविद्यालय परिसर में अत्याधुनिक सैन्य तकनीक और हथियारों की भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी में भारतीय सेना द्वारा स्वदेशी रूप से निर्मित एवं मित्र राष्ट्रों के सहयोग से विकसित अनेक तकनीकी हथियारों की जानकारी आम नागरिकों एवं विद्यार्थियों को दी गई।
सैन्य अधिकारियों ने फाइटर जेट विमानों, आधुनिक मिसाइल प्रणालियों, टैंकों, स्मार्ट जैमर तकनीक तथा अन्य रक्षा उपकरणों की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया। प्रदर्शनी में शामिल अधिकांश हथियार वे थे, जिनका उपयोग ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के दौरान किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि किस प्रकार इन हथियारों ने दुश्मन की सैन्य क्षमताओं को निष्क्रिय करने में अहम भूमिका निभाई।
इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और आम नागरिकों को भारतीय सेना की तकनीकी क्षमता से परिचित कराना, सेना के प्रति सहयोग और सम्मान को बढ़ावा देना तथा युवाओं में राष्ट्रवाद और देशप्रेम की भावना को सुदृढ़ करना रहा।
कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स (छात्र एवं छात्राएँ) बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कैडेट्स ने न केवल प्रदर्शनी का अवलोकन किया, बल्कि सैन्य अधिकारियों से संवाद कर हथियारों, रक्षा रणनीतियों और तकनीकी नवाचारों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान कैडेट्स ने राजस्थान के एक प्रमुख न्यूज़ चैनल से बातचीत कर अपने अनुभव भी साझा किए।
भवानी निकेतन महाविद्यालय की मैनेजमेंट टीम, अधिकारियों एवं सचिव महोदय ने इस प्रदर्शनी को लेकर भारतीय सेना की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भवानी निकेतन महाविद्यालय में इस ऐतिहासिक सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। दिल्ली के बजाय जयपुर में पहली बार इस प्रकार की प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें भारी संख्या में जयपुर एवं आसपास के राजस्थान से लोग उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन भारतीय सेना के प्रति अपने जज़्बात और सम्मान को खुले रूप में व्यक्त कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने भारतीय सेना का आभार व्यक्त करते हुए ऑपरेशन सिंदूर जैसे साहसिक अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए सेना के प्रयासों को अत्यंत सराहनीय बताया।
#IndianArmy
#OperationSindoor
#BhavaniNiketan
#IndianDefence
#PinakaMissile
#FighterJet
#SmartJammer
#MakeInIndia
#NCCCadets
#JaiHind
#BharatMataKiJai
#Deshbhakti
#JaipurNews
#RajasthanNews
#ViralVideo
#chomu #chomunews #govindgarh
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: