"बाल दिवस" उत्सव 2020 || will be celebrated on 05/07/2020 || G.E.L church chaibasa, Sighbhum parish
Автор: GEL Church Singhbhum Parish Chaibasa
Загружено: 2020-06-26
Просмотров: 1224
बाल दिवस जी॰ई॰एल॰ चर्च सिंहभुम पेरिश
05/07/2020
◆प्रतिभागी सिंहभूम पैरिश के ही होने चाहिए ।
◆बाल दिवस के अवसर पर जी॰ई॰एल॰ चर्च चाईबासा (युवासंघ एवं संडेस्कूल) की अगुवाई में पेरिश स्तरीय आॅनलाईन कार्यक्रम रखा गया है जिसमें विशेष रूप से संडेस्कूल के बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी एवं संडेस्कूल के विभिन्न वर्गों के बच्चे,एवं युवा वर्ग इसमें भाग ले सकेंगे।
◆प्रतियोगिता में बच्चे विडियो के माध्यम से भाग लेंगे, इसमें भाग लेने वाले बच्चे को प्रतियोगिता के अनुसार अपना छोटा सा विडियो क्लिप
( video clip ) बनाकर दिए गए संडेस्कूल अधिकारियों के whatsapp नं॰ पर भेजना है।
भाग लेने वाले सभी को प्रमाण पत्र एवं बेहतर करने वाले बच्चे को पुरस्कृत किया जाएगा।
◆प्रतियोगिता सभी के लिए एकल होगा।
◆ध्यान रखने योग्य बातें
विडियो की लंबाई आवश्यकता अनुसार 1 से 2 मिनट के अंदर की ही होनी चाहिए
विडियो सिर्फ भाग लेने वाले बच्चे की ही हो और कुछ विशेष विशेष समय का ही हो जिसमें उसकी भागीदारी और निष्कर्ष दिखाई दे
विडियो को 01-07-2020 दिन बुधवार (शाम) तक संडेस्कूल के अधिकारियों के whatsapp पर अनिवार्य रूप से भेज दें
Note:- Video quality maximum 1080×720p in landscape mode
अधिक जानकारी एवं विडियो को भेजने के लिए इस नं॰ पर संपर्क करें
◆Akash toppo
7209405551 (whatsapp)
◆Royan dungdung
7631016446 (whatsapp)
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: