फिल्मी दुनिया के सभी कलाकारों फिल्म स्टूडियो film technician के नंबर पता FILM INDIA DIRECTORY मे है
Автор: FILMI RAMA
Загружено: 2020-04-09
Просмотров: 16313
tel ,022 26515194,. 26512882
www.thefilmindia.com
आप के लिए जरूरी सूचना इश्क डायरेक्टरी में दिए गए कलाकारों के नंबर पर अगर आप परेशान करेंगे तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है इसमें दिए गए नंबर मैनेजर के नंबर होते हैं यानी कलाकार के मैनेजरों के नंबर होते हैं किसी भी बड़े कलाकार का पर्सनल नंबर नहीं होता है इस बात को आप ध्यान रखें
इस डायरी में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सभी कलाकार टेक्नीशियन सभी यूनियन फिल्म पेट्रो शेयर डायरेक्टर संगीतकार गीतकार फिल्म में काम करने वाले करीबन 38 अलग अलग काम होते हैं उन सभी लोगों के नंबर लिखे गए हैं इस डायरेक्टरी में करीबन 3 से 5000 नंबर लिखे गए हैं यह नंबर इसलिए लिखा गया है तो कि जब कोई फिल्म निर्माता काम करता है तो उन्हें लोगों के मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है और लोग भी इसमें अपना मोबाइल किस लिए रजिस्टर्ड करवाते हैं ताकि उन्हें आने वाले समय में रोजगार मिलता रहे क्योंकि जब एक फिल्म बनती है तो बड़े पैमाने पर लोगों की जरूरत पड़ती है इसमें फिल्म में जरूरत पड़ने वाली सारे technical team के नंबर होते हैं ताकि कोई भी फिल्म बनाते समय इन नंबरों का इस्तेमाल करके सभी अनुभवी लोगों को भुला सके काम उनके साथ कर सके यह बहुत पुरानी डायरेक्टरी है और इसमें सभी के नंबर होते हैं यह हर साल अपडेट होता रहता है यह डायरेक्टरी की कीमत ₹1500 है इसके साथ एक सीडी भी आती है जिसमें सारे लोगों के नंबर होते हैं अगर आप इसे प्ले स्टोर पर भी देख सकते हैं गूगल प्ले स्टोर पर आपसे अपने मोबाइल में इसका ऐप डाउनलोड कर सकते हैं पर उसके लिए भी आपको ऑनलाइन इसकी कीमत देनी पड़ेगी जो कि रुपए हैं यह डायरेक्टरी में भारत की कई भाषाओं पर फिल्म बनती है उन सभी भाषाओं के इंडस्ट्रीज के नंबर भी है जिसमें भोजपुरी फिल्म मराठी फिल्म गुजराती फिल्म पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के नंबर भी शामिल किए गए हैं आप भी अपने किसी कारोबार को बढ़ाना चाहते हैं तो आप भी इसमें अपना नंबर शामिल कर सकते हैं
आपके लिए एक चेतावनी है कि आप इसमें दिए गए नंबर से किसी भी कलाकार या टेक्नीशियन को परेशान नहीं कर सकते हैं अगर ऐसा आप करते हैं तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि किसी भी फिल्म कलाकार वह अपना इस डायरी में पर्सनल नंबर नहीं लिख कर देते हैं इस डायरी में केवल बड़े कलाकार अपने मैनेजर का नंबर देते हैं मैनेजर से बात होने के बाद ही आपको कलाकारों से बात करने का मौका मिल सकता है
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: