Chori Kiya Re Jiya (Slowed + Reverb)
Автор: Slowed and Spring Reverb
Загружено: 2024-12-11
Просмотров: 2018
Chori Kiya Re Jiya (Slowed + Reverb)
------------------------------------------------------
#chorikiyarejiya #SlowedandSpringReverb #lofi #lofisongs #slowedreverb #hindisong #sonunigamsongs #shreyaghoshal #bollywoodsongs
------------------------------------------------------
Lyrics -
साँची-साँची तेरी नज़रें एक दर्पन
देवें मन की ख़बरें एक पलछिन
अधरों ने कुछ ना कहा रे
नैनों ने कह दिया, ओ
तूने तो पल-भर में
चोरी किया रे जिया, मोरा जिया
ओ, तूने भी पल-भर में
चोरी किया रे जिया, मोरे पिया
गुमसुम-गुमसुम रहने वाली
हमरी ये गुजरिया रे
कल-कल, कल-कल बहने लागी
जैसे प्रेम की नदिया रे
तुझ संग प्रीत हमने लगाई है
तब जा के ये रुत आई है
तूने तो पल-भर में
चोरी किया रे जिया, मोरा जिया
ओ, तूने भी पल-भर में
चोरी किया रे जिया, मोरे पिया
गुपचुप-गुपचुप दिल में आया
सजना स्वाँग रचैया रे
पल-पल, हर पल जिसकी छाया
अपना पार लगैया रे
हो, तुझ पर जान हमने लुटाई है
तब जा के तू संग आई है
तूने तो पल-भर में
चोरी किया रे जिया, मोरे पिया
हो, साँची-साँची तेरी नज़रें एक दर्पन
देवें मन की ख़बरें एक पलछिन
अधरों ने कुछ ना कहा रे
नैनों ने कह दिया, ओ
तूने तो पल-भर में
चोरी किया रे जिया, मोरे पिया
हो, तूने भी पल-भर में
चोरी किया रे जिया, मोरा जिया
------------------------------------------------------
Thanks for watching 🌹
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: