10 अजीब हादसे जिनसे पूरा इंटरनेट हैरान है | 10 Mysterious Videos
Автор: RE - research
Загружено: 2023-02-18
Просмотров: 1683721
कितनी भी कोशिश करलो मगर नहीं समझ पाओगे क्युकी ये है 10 ऐसे रहस्यमय हादसे जिन्हे देखकर पूरा इंटरनेट हैरान है।
10 mysterious things caught on camera.
10. पिछले महीने जापान में वायरल हुई एक वीडियो फुटेज चर्चा का विषय बन गई, इसमें एक महिला लिफ्ट के अंदर दाखिल होती है और फिर देखते ही देखते उसका चेहरा ट्रांसफॉर्म होने लगता है।
9. कुछ सफाई कर्मचारीयो को फर्श पर फैले पानी में एक अजीब हरकत होती दिखी।
8. लाइव ब्रॉडकास्टिंग के दौरान अनेको दफा लोगो की आँखों का रंग बदलते देखा गया है।
कहते है की ये घटना महज कैमरा या टीवी में डिफेक्ट होने की वजह से होती है, पर कई लोग मानते है की सच कुछ और ही है।
7. दुनिया के तक़रीबन सभी धर्म ग्रंथो में बिल्लियों का स्वाभाव काफी रहस्यमय बताया गया है, कुछ पेरानॉर्मल एक्सपर्ट्स की माने तो ये जीव प्रेत आत्माओ की मौजूदगी का भी अनुभव कर सकता है। सुजैन नामक महिला ने अपनी बिल्ली का एक ऐसा ही अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया।
6. कार्लोस फ्रेंको ने आधी रात में जब अपना कैमरा आसमान की तरफ घुमाया तो उसमे एक UFO दिखाई दिया।
5. रात को बाहर डिनर करने निकली एक फॅमिली, अचानक एक पैरानॉर्मल घटना की गवाह बन गई। उनके पीछे से एक बिना चेहरे वाली औरत गुजरती दिखाई दी।
4. चाँद का एक्सट्रीम क्लोज़अप लेते हुए इस शख्स को एक अनोखी चीज उसकी सतह के कुछ ही मीटर्स ऊपर मंडराती दिखी।
3. केलींन बोमैन नामक व्यक्ति ने इस वीडियो को फेसबुक पर अपलोड करते हुए बताया की शायद एक पक्षी की दुनिया अचानक उड़ते-उड़ते रुक गई है। कार ड्राइव करते हुए उसने देखा की एक काला ऑब्जेक्ट हवा में लटका हुआ है, उसके आस-पास कोई तार या डोर नहीं थी और ना ही कोई अन्य स्ट्रक्चर था। गौर किया तो समझ आया की ये तो कोई पक्षी है जो उड़ते हुए बिच रास्ते में एक ही जगह पर रुक गया है।
2. सेवाना नामक महिला की बच्ची एक खिलौने से खेल रही थी, की तभी उस निर्जीव खिलौने में मानो जान आ गयी।
1. आपने कई मूर्तियों के रहस्यमय रूप से हरकत करते हुए वीडियो देखे होंगे, मूर्तियों की इन अजीब हरकतों के किस्सों में अब एक अन्य नाम भी शामिल हुआ है, जो की है "होजे रोगेरियो हर्नानडिस" जिनकी स्टेचू में उनकी आँखों से आंसू निकलते दिखाई देते है।
------------------------------------------------------------
ONLY FOR BUSINESS ENQUIRIES
BUSINESS EMAIL: [email protected]
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: