Zafar khan Tomb ...800 years old Tomb ? II Mukkie bisht
Автор: Mukie Bisht
Загружено: 2025-11-30
Просмотров: 142
भारत को मंगोल के आक्रमण से बचाने वाला वीर सेनापति जफर खान।
ज़फ़र ख़ान का नाम अलाउद्दीन के साथ नहीं लिया जाता क्योंकि अलाउद्दीन को उनकी अवज्ञा से नाराज़गी थी, और अलाउद्दीन के शासनकाल के बाद के शाही इतिहासों में उन्हें शामिल नहीं किया गया।
अवज्ञा और नाराज़गी: भले ही ज़फ़र ख़ान युद्ध में एक कुशल और पराक्रमी सेनापति थे, लेकिन उन्होंने कई मौकों पर अलाउद्दीन के शाही आदेशों की अवहेलना की थी।
इतिहास से अनुपस्थिति: उनकी मौत के बाद, दिल्ली सल्तनत में बाद के शाही इतिहासों में ज़फ़र ख़ान का नाम शामिल नहीं किया गया, जैसे कि अमीर ख़ुसरो की 'ख़ज़ाइनुल फ़ुतूह' में उनका कोई उल्लेख नहीं है।
अधिकारों का दमन: इतिहासों में यह भी दर्ज है कि अलाउद्दीन ने उनकी अवज्ञा और लापरवाही की निंदा की, न कि उनकी वीरता की प्रशंसा की।
#dailyvlog #dailyroutine #dailyvlogs #dailylifestyle #dailylifestylevlog #history #tughlakabad #tughlaqdynasty #tughlaqdurbar #dynastywarriors #delhi #monument #ruins #delhihistory #mukkiebisht
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: