Mohan Brahm Baba : यहां 400 साल से जलाए जा रहे हैं भूत-प्रेत, श्रद्धालु खाते हैं भस्म
Автор: Mirzapur Official News
Загружено: 2022-09-28
Просмотров: 71832
मोहन ब्रम्ह बाबा मंदिर : मड़िहान तहसील क्षेत्र ब्लाक पटेहरा के बेलहरा गांव में विगत 400 बर्षों से मोहन बरम बाबा के दरबार मे लगता है भूतों का मेला जहाँ शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को हजारों श्रद्धालुओं ने मत्था टेका लिया आशीर्वाद ।
हर नवरात्रि में 9 दिन का मेला मोहन बरम बाबा के धाम लगता है। व हर सोमवार को यहाँ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होती मेला होता है। हर वर्ष में चार बार भंडारे का आयोजन किया जाता है। मोहन बरम बाबा के नाम से विख्यात धाम जहाँ गंगाजल, जनेऊ व खिचड़ी, चीनी का लड्डू चढ़ाने की परपम्परा है।
बेलहरा गांव के दक्षिण दिशा में बने मिट्टी के चौरा में बाबा वास है ऐसी मान्यता है ग्रामीणों की, यहाँ भूत प्रेत, सन्तान की प्राप्ति, अन्य मनोकामनाओं के लिये देश प्रदेश के कोने कोने कई प्रान्तों से भक्तगण आते हैं। श्रद्धाभक्ति भाव से बाबा की शरण मे जो भी आता है उनका कल्याण होता है।
#mirzapur #navratri #uttarpradesh
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: