कपालभाती प्राणायाम करे और 99% रोगों से मुक्ति पाए | स्वामी रामदेव
Автор: Bharat Swabhiman
Загружено: 2015-05-30
Просмотров: 31465367
परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने इस विडियो में कपालभाति प्राणायाम के बारे में बताये हैं
प्राणायामों में सबसे महत्वपूर्ण प्राणायाम हैं कपालभाति प्राणायाम यह एक ऐसा प्राणायाम हैं जिसका अभ्यास करके आप 99% रोगों से रोगों से मुक्ति पा सकते हैं चाहे वो मानसिक रोग हो या शारीरिक रोग हो कपालभाति प्राणायाम से हमने लोगो के दस बीस किलो से लेकर के एक क्विंटल दो क्विंटल तक वजन कम किया हैं कपालभाति के निरंतर अभ्यास से सभी रोगों को दूर किया जा सकता हैं समान्य रोग में 5-15 मिनट और असाध्य रोगों में तीस मिनट करे कैंसर के रोगी को कैंसर में लाभ होगा महिलाओं को यूट्रस में फाईब्राड्स ओवरी शिष्ट पाँलीशिष्टिक ओवरीज या फिलिपीयन ट्यूब बंद हैं अंडा नही बनता मासिक धर्म नियमित नही हैं प्रियेड ज्यादा या कम होते हैं किसी भी तरह का रोग हैं नियमित रूप से कपालभाति प्राणायाम करे समान्य रोगों में 5-15 मिनट कपालभाति प्राणायाम करे प्रारंभ में प्रति 5 मिनट पर एक मिनट का गैप करे ऐसे 3 आवृति कराते हैं असाध्य रोगों में 6 आवृति होगी निरंतर अभ्यास के बाद बिना रुके 10—15 मिनट तक कर सकते हैं कपालभाति करने से हमारे अंदर और बाहर एक आध्यात्मिक उर्जा क्षेत्र तैयार हो जाता हैं यौन रोगों में कपालभाति प्राणायाम बहुत महत्वपूर्ण हैं महिलाएं या पुरुष दोनों को पुरुषों को स्पर्म व महिलाओं को ओवम पूरी नही बनती स्पर्म काउन्टर कम हैं उसमे भी लाभ होगा कपालभाति प्राणयाम के निरंतर अभ्यास के द्वारा किडनी स्टोन गाँल स्टोन पेनक्रियाज का स्टोन और शरीर के किसी भी जगह के स्टोन में लाभ होगा कही पर गांठ हो रक्त का संचार प्रभावित हो रहा हो उसमे कपालभाति प्राणायाम करे कपालभाति प्राणायाम के द्वारा हड्डियों की कमजोरी दूर होगी खून की कमी दूर होगी शरीर में किसी तरह की केमिकल्स न्यूट्रीयंस माइक्रो न्यूट्रीयंस आयरन प्रोटीन विटामिन व विटामिन बी -12 की कमी में लाभ होगा कपालभाति से स्वस्थ बना सकते हैं अर्थात जो खराब हैं चीजे बढ़ गयी हैं वह कम होंगी और जो कम हैं वह बढ़ जायेंगी जैसे हीमोग्लोबिन कम हो गया हैं कैलिशियम की कमी हिं इंडोरफिन का लेवल कम हैं उत्साह की कमी हैं शरीर में कमजोरी है वह समान्य होगी कपालभाति का नियमित अभ्यास कर मोटापा गैस कब्ज एसिडिट कोलाईटीस पाईल्स फिशर फिस्टुला स्टोन आर्थराइटिस रेमट्स आर्थराइटिस गाउट, अस्टोपेनिया, अस्टोपोराइसिश और हड्डियों के किसी भी रोग में कपालभाति प्राणायाम लाभकारी हैं योग रोगियों के लिये एक चिकित्सा पद्धति हैं आम लोगो के लिये एक जीवन पद्धति हैं और योगियों के लिये एक साधन पद्धति हैं मुक्ति का मार्ग हैं
Visit us on
Website:https://www.bharatswabhimantrust.org;
Blog:https://www.swami-ramdev.com
Facebook:
/ swami.ramdev
/ bharatswabhimanrtrust;
/ poojya-acharya-bal-krishan-ji-
/ acharyakulam
YouTube :
/ thebharatswabhiman
Follow us on Twitter:
/ bst_official
/ yogrishiramdev
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: