Teri Maa ne Bulaaya Hai | Border 2 | New Song |
Автор: CINE MUSIC RECORDS
Загружено: 2025-12-27
Просмотров: 6299
Lyrics By Hans Mastana :
अन्न से भरी थाली है माँ,
खुशहाल हर एक वादी है माँ।
मस्ती में झूमती आज़ादी है माँ,
फसलें लहराती हवाएं है माँ…
सुनेहरे कल का सपना तेरे आँचल में सजाया है,
तेरी मिट्टी ने हर दिल में प्यार का दीप जलाया है…
किसी अजनबी ने तेरे घर में डेरा बसाया है,
किसी अजनबी ने मेरा दामन जलाया है,
उठ मेरे वीर, अब वक़्त आया है,
सोने की चिड़िया ने फिर पर फैलाया है।
किसी अजनबी ने तेरे घर में डेरा बसाया है,
किसी अजनबी ने मेरा दामन जलाया है,
उठ मेरे शेर, तुझे मिट्टी ने जगाया है…
आओ मेरे लाल, तुम्हारी माँ ने बुलाया है,
आ मेरे लाल, तेरी माँ ने पुकारा है…
तेरे क़दम की धड़कन से देश का हौसला बढ़ता जाए,
तेरी साँसों से मेरे आँचल की इज़्ज़त बच जाए…
आओ मेरे लाल… माँ ने पुकारा है…
इन्हीं खेत–खलिहानों ने तुझे बेटा बनाया है।
आ मेरे लाल… माँ ने बुलाया है…
आ मेरे लाल… माँ ने बुलाया है…
तिरंगे की शान हो तुम,
देश का अभिमान हो तुम,
मेरे सपनों का सहारा तुम हो,
मेरी शान का तारा तुम हो,
ना झुकना, ना रुकना मेरे लाल,
तेरे कंधों पर है हिंद का हाल…
आओ मेरे लाल, तुम्हारी माँ ने बुलाया है,
आ मेरे लाल, तेरी माँ ने पुकारा है…
आओ मेरे लाल… माँ ने पुकारा है…
इन्हीं खेत–खलिहानों ने तुझे बेटा बनाया है।
आ मेरे लाल… माँ ने बुलाया है…
माँ के इस मंदिर को तुझे ही बचाना है…
आ मेरे लाल… माँ ने बुलाया है…
जो आँसू थे, वो मोती बन जाएँगे,
जो ज़ख्म थे, वो कहानी बन जाएँगे,
फिर से महकेगा मेरा देश, रंगों से भर जाएगा,
मेरा लाल जब घर लौटेगा, तिरंगा फिर लहराएगा…
अन्न से भरी थाली है माँ,
खुशहाल हर एक वादी है माँ।
मस्ती में झूमती आज़ादी है माँ,
फसलें लहराती हवाएं है माँ…
सुनेहरे कल का सपना तेरे आँचल में सजाया है,
तेरी मिट्टी ने हर दिल में प्यार का दीप जलाया है…
आओ मेरे लाल, तुम्हारी माँ ने बुलाया है,
आ मेरे लाल, तेरी माँ ने पुकारा है…
आओ मेरे लाल… माँ ने पुकारा है…
इन्हीं खेत–खलिहानों ने तुझे बेटा बनाया है।
आ मेरे लाल… माँ ने बुलाया है
आ मेरे लाल… माँ ने बुलाया है…
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: