*शादी की मेंहदी उतरने से पहले ही सलाखों के पीछे पहुंचा दूल्हा,"चोरी किए थे चालीस लाख रूपये के जेवर"*
Автор: Brajesh Porwal
Загружено: 2025-12-07
Просмотров: 360
शादी की मेंहदी उतरने से पहले ही सलाखों के पीछे पहुंचा दूल्हा, शिक्षक के घर चोरी किए थे चालीस लाख रूपये के जेवर
इटावा जनपद में एक दूल्हा शादी की मेंहदी उतरने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी दूल्हा जिसने अपनी ही शादी के दौरान हल्दी के दिन इटावा में एक शिक्षक के घर से करीब चालीस लाख रुपए की कीमत के जेवर पार कर दिए थे। पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरी की गुत्थी सुलझाई है।
इटावा पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए दूल्हे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जनपद औरैया के थाना अछल्दा निवासी सत्यम जिसकी दोस्ती इटावा के थाना कोतवाली निवासी शिक्षक बिहारीलाल के बच्चों के साथ हुई थी। जिसके बाद वह उनके घर आने जाने लगा था।
आरोपी दूल्हे ने अपनी ही शादी में हल्दी की रस्म वाले दिन ही इटावा आकर शिक्षक के घर में करीब चालीस लाख रुपए के जेवर पार दिए। पीड़ित बिहारीलाल की तहरीर पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने करीब डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू करते हुए। देर रात टीटी तिराहे पर चोरी के आरोपी को जेवर सहित गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी दूल्हे ने खुद कबूला कि मैं शिक्षक के घर आता जाता था। शिक्षक के परिवारिजन मुझे अपने घर का सदस्य मानने लगे थे। मैने ही इन लोगों को समझाया था कि जेवर कैसे और कहां रखने है। इनके घर की एक चाबी भी मैने बनवा ली थी। मुझे घर खाली होने की जानकारी हुई। तभी मैने खाली पड़े घर में हाथ साफ कर दिया। और करीब चालीस लाख रुपए के जेवर पार कर दिए। शादी के बाद इन जेवरों को बेचने की फिराक में था। तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
बाइट - एसएसपी इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव
#uttarpradesh #etawahlatestnews #hindinews #news #latestnews #taazasamachar #breakingnews
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: