सिर दर्द होने के 10 मुख्य कारण | Headache Causes and Types | Dr Aradhana Chouhan, Sahyadri Hospitals
Автор: Sahyadri Hospitals
Загружено: 2021-06-14
Просмотров: 3321755
"सिर दर्द" यह सब हमने कभी न कभी महसूस किया होगा। जब ये सिर दर्द बार बार आने लगे या उसकी तीव्रता बढ़ने लगे तो हर पेशेंट के दिमाग में यह शंका आ जाती है की यह सिर दर्द किसी चिंता जनक कारण के वजहसे तो नहीं हो रहा ? तब वह डॉक्टर के पास आते है उसकी जांच करने केलिए। सिर दर्द के काफी सारे कारण हो सकते है। आज इस वीडियो में, Dr Aradhana Chouhan, (Neurologist), सिर दर्द होने के 10 मुख्य कारण (Headache Causes and Types) इस बारेमें जानकारी देने वाली है। तो जानते है सर दर्द होने के 10 मुख्य कारण कोनसे होते है ?
आमतौर पे सिर दर्द को दो categories में विभाजित किया है। (types of headache)
-Common cause
-Serious Cause
सिर दर्द क्यों होता है ? (Common Cause Of Headache
1.Migraine
इसे अर्धशीशी भी कहा जाता है। यह ज्यादा तर कम उम्र दिखाई देता है। इसमें ज्यादातर आधे सिर में सिर दर्द होता है। इसके साथ में patient को उलटी जैसे होना , आँख के सामने अंधेरी छाना या चक्कर आना यह लक्षण आ सकते है और इसका पूरी तरह हम इलाज कर सकते है।
2.Tension-Type Headache
यह आमतौर पे दिखाई देने वाला सिर दर्द है। इसमें dull type का headache , पूरे सिर में होता है। यह सिर दर्द दिन भर चलता है। इसमें कोई लक्षण नहीं होते और इसका पूरी तरह हम इलाज कर सकते है।
3.Medication overuse headaches
इस तरीके का headache दवाइयों के excessive उपयोग के कारण होता है। जब हमे बार बार सिर दर्द होता है तो हम painkillers लेने लगते है और इनकी आदत पड़ जाती है उसके वजहसे भी headache होता है।
4.सर्दी , साइनस का दर्द , चश्मा , इसके कारन भी सिर दर्द हो सकता है।
5.अगर गर्दन में कोई तकलीफ हो जिसको spondylosis कहा जाता है तो इसके कारन भी सिर दर्द हो सकता है।
Serious Causes of Headaches
6.Meningitis - इसका मतलब है brain में infection होना जिसके वजहसे से सिर दर्द होता है।
7.BP - Blood pressure बढ़ने के कारण सिर दर्द होना। BP बढ़ने के कारण brain में अगर bleeding हुई तो गंभीर सिर दर्द होता है।
8.Cerebral venous sinus thrombosis (CVST)- जिसमे brain के blood vessels में blockage होता है जिसके वजहसे से सिर दर्द होता है।
9.Vasculitis - Blood vessels के कारण होने वाला ही headache है।
10.Brain Tumor - यह एक लक्षण है जिसमे गंभीर तरीके का सिर दर्द होता है।
Differentiating headaches
जब भी आपको headache शुरू हो जाए या बार बार आने लगे तो पहले आपको यह सोचना चाहिए की आपके daily routine में कोई बदलाव तो नहीं है जिस्से यह सिर दर्द शुरू हुआ है। कई लोगोको कुछ कुछ खाने के वजहसे जैसे की cheese , chinese या choclate खाने से headache शुरू होता है। अगर आपकी fasting ज्यादा हो रही है या खाने के timings बदल गए है। अगर इस कारन से सिर दर्द हो रहा हो , तो वह आम तरीके का सिर दर्द होता है।
अगर सिर दर्द के साथ अगर हाथ पेअर में झुनझुनाहट होना , चक्कर आना , बेहोशी छा रही है , हाथ पैरो में कमजोरी महसूस हो रही है , उल्टी आ रही है या सिर दर्द के साथ बुखार है या सिर दर्द की तीव्रता कम ज्यादा होती रहती है तो सारे लक्षण यह दर्शाते है आपको सिर दर्द गंभीर कारणों से हो रहा है। यह काफी कम लोगो में पाया जाता है। लेकिन अगर ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे है लम्बे समय से तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और समय पे सिर दर्द का इलाज हो जाये।
Watch the full video to know more.
Check out other related videos:
1. Most Common Spine Problems & its treatment Explained: • Most Common Spine Problems & Its Treatment...
2. कमर और पीठ में दर्द क्यों होता है? : • कमर और पीठ में दर्द क्यों होता है? | रीड क...
3. Fits म्हणजे काय? : • Fits म्हणजे काय? | Epilepsy Meaning in Mar...
4. Warning Signs of Brain Tumor: • How long before brain tumor symptoms show?...
5. Parkinson disease in Hindi: • Parkinson disease in Hindi | Parkinson dis...
6.Alzheimer's Disease in Hindi: • Alzheimer's Disease in Hindi | भूलने की बी...
7.Warning Signs of Stroke: • Warning signs of Stroke | Brain Stroke: S...
8. What's causing your back pain? : • What's causing your back pain? | Causes of...
-------------------------------------------------
About Sahyadri Hospitals Ltd.:
Sahyadri Hospitals is the largest chain of hospitals in Maharashtra. It is the brainchild of Dr Charudutt Apte, one of India’s most renowned Neurosurgeons and more importantly an ardent practitioner of ethical medical practices.
The Sahyadri group has 8 Hospitals with more than 900 beds and 200 ICU beds. Currently, we have more than 2000 clinicians along with 2600 supporting staff. Sahyadri Hospitals has touched the lives of more than 50 lakh people by providing quality care.
Thanks!
#headache #sirdard #sirdardkekaran #sahyadrihospitals
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: